शाहजहांपुर में रेल हादसे के बाद बरेली लखनऊ रूट हुआ बाधित, 10 ट्रेनें हुई प्रभावित, रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नम्बर

हुलासनगरा रेलवे क्रासिंग के पास गुरुवार सुबह 5.20 पर चंडीगढ़ से लखनऊ जा रही गाडी संख्या 05012 से (बिलपुर–मीरानपुर कटरा के मध्य) रेलवे क्रासिंग पर एक ट्रक से टक्कर हो गयी है I जिसके कारण बरेली- शाहजहांपुर के मध्य ट्रेन संचालन पूरी तरह से बाधित हो गया I

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 11:40 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 11:40 AM (IST)
शाहजहांपुर में रेल हादसे के बाद बरेली लखनऊ रूट हुआ बाधित, 10 ट्रेनें हुई प्रभावित, रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नम्बर
डीआरएम मुरादाबाद टीम के साथ पहुंचे स्वतः कर रहें जांच

बरेली, जेएनएन। Big crash on Hulasangra railway crossing : हुलासनगरा रेलवे क्रासिंग के पास गुरुवार सुबह 5.20 पर चंडीगढ़ से लखनऊ जा रही गाडी संख्या 05012 से (बिलपुर–मीरानपुर कटरा के मध्य) रेलवे क्रासिंग पर एक ट्रक से टक्कर हो गयी है I जिसके कारण बरेली- शाहजहांपुर के मध्य ट्रेन संचालन पूरी तरह से बाधित हो गया I कई रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच चुके है I जबकि डीआरएम भी खुद पहुंच चुके हैं। घटना में ट्रेन पर सवार सभी यात्री पूरी तरह  सुरक्षित है I

घटना को देखते हुए रेलवे ने हेल्पलाइन नम्बर शुरू किए हैं। राहत तथा बचाव कार्य रेलवे की ओर से शुरू कर दिए गए है। मुरादाबाद मण्डल की प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन संचालन जल्द सामान्य करने के लिए रेलवे टीम मौके पर कार्य कर रही है I लोको पायलट ने मामले को कंट्रोल को सूचना दी। जिसके बाद मुरादाबाद से लखनऊ तक सभी स्टेशनों में आपातकालीन अलार्म बजने लगा।

ट्रेन हुई डिरेल

चंडीगढ़-लखनऊ स्पेशल गुरुवार सुबह हुलासनगर रेल क्रॉसिंग पर एक ट्रक से टकराने के बाद डिरेल हो गई। इमरजेंसी ब्रेक लगाने से तेज झटका लगा जिसमे कई यात्री कोच में गिरकर चोटिल हो गए। इस दौरान ट्रेन में चीख-पुकार भी मच गई। ट्रेन जैसे रुकी यात्री ट्रेन से उतर कर भागने लगे। गाड़ी तेज रफ्तार थी। दो कोच डिरेल हो गए, जबकि इंजन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। रेल हादसा होने का अलार्म बजते ही रेल दुर्घटना ट्रेन, टीआरटी ट्रेन शाहजहांपुर और बरेली से टीम मौके राहत कार्य को पहुँच गई। 8:00 बजे तक ट्रैक रिपेयरिंग का काम शुरू कराया गया। तमाम अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। चार सदस्यीय टीम ने इस मामले की प्राथमिक जांच रिपोर्ट बनाई है।

ट्रक चालक की थी लापरवाही

रेल अधिकारियों के मुताबिक, जिस समय हादसा हुआ उस समय ट्रेन की गिरफ्तार 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा थी। लापरवाही ट्रक चालक की थी। क्रॉसिंग बंद करते समय चालक ट्रक लेकर क्रासिंग में घुस गया। क्रॉसिंग सेंट्रल लॉक होने के कारण बंद हो गई। जिससे ट्रक बैक नहीं हो सका। ट्रेन की टक्कर लगते ही ट्रक के परखच्चे उड़ गए। इतनी तेज हादसा हुआ कि पास के गांव हुलासनगर के लोग भी भागकर मौके पर पहुंचे। घायलों को केबिन से बाहर निकाला गया। 

यह हैं हेल्पलाइन नम्बर

-हरदोई- 9760540075   (रेलवे- 46333, 46222 ) 

- शाहजहांपुर- 7817009019   (रेलवे- 43297) 

- बरेली- 9760534066  (रेलवे- 3101) 

- मुरादाबाद – 1072 (रेलवे- 2101) 

- दुर्घटना स्थल – 7060649859

रूट बाधित होने से यह ट्रेनें हुई प्रभावित

1. 04484

- नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल

2. 04478 - नई दिल्ली

- रक्सौल स्पेशल

3. 03308 - गंगा सतलज स्पेशल

4. 02356 

- जम्मूतवी-पटना त्योहार स्पेशल

5. 03006 - अमृतसर-हावड़ा मेल

6. 05212

- अमृतसर-दरभंगा त्योहार स्पेशल

7. 03257 - 

पटना- नई दिल्ली स्पेशल

8. 02317 - कोलकाता-अमृतसर स्पेशल

9. 02407 - सिलीगुड़ी-अमृतसर स्पेशल

10. 05005 - गोरखपुर-देहरादून स्पेशल

chat bot
आपका साथी