Bharat Band News : बरेली में नहीं दिखा भारत बंद का असर, किसान एकता संघ ने दिया धरना

Bharat Band News कृषि कानून के विरोध में किसान संगठनों द्वारा किए गए भारत बंद का जिले में कहीं भी असर नहीं दिखा। सामान्य दिनों की तरह पूरा बाजार खुला लोग होली की खरीदारी करते दिखे। वहीं स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी गश्त करती रही।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Fri, 26 Mar 2021 08:39 PM (IST) Updated:Fri, 26 Mar 2021 08:39 PM (IST)
Bharat Band News : बरेली में नहीं दिखा भारत बंद का असर, किसान एकता संघ ने दिया धरना
Bharat Band News : बरेली में नहीं दिखा भारत बंद का असर, किसान एकता संघ ने दिया धरना

बरेली, जेएनएन। Bharat Band News : कृषि कानून के विरोध में किसान संगठनों द्वारा किए गए भारत बंद का जिले में कहीं भी असर नहीं दिखा। सामान्य दिनों की तरह पूरा बाजार खुला, लोग होली की खरीदारी करते दिखे। वहीं स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी गश्त करती रही। बरेली सेक्शन के संदिग्ध स्टेशनों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया था। चौकी चौराहा स्थित सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में किसान एकता संघ के बैनर तले धरना-प्रदर्शन किया गया। बाद में यहां से पैदल मार्च निकाल कलक्ट्रेट के बाहर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया।

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान एकता संघ ने देशव्यापी बंदी का समर्थन करते हुए सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि बिलों का घोर विरोध किया। जिसमें बरेली के मजदूर मंडल उत्तर प्रदेश, कर्मचारी कल्याण सेवा समिति, डॉ. भीमराव आंबेडकर समिति सहित तमाम मजदूर संगठन, किसान संगठनों ने दामोदर स्वरूप पार्क में किसान एकता संघ के चल रहे धरना प्रदर्शन को बरेली बंद में अपना सहयोग किया। यहां से किसान पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट गेट पहुंच सिटी मजिस्ट्रेट मदन कुमार को ज्ञापन सौंपा।

किसान नेता डॉ. रवि नागर ने कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों की गोद में बैठी है और जबरदस्ती किसानों का आंदोलन के किसानों ने देश का आम नागरिक कर्मचारी और व्यापारी बिल प्रभावित होगा देश के अंदर कालाबाजारी बढ़ेगी और आम जनता का जीना दूभर होता है। किसान आंदोलन को चार महीने पूरे हो गए हैं लेकिन सरकार किसानों की आवाज को सुनना नहीं चाहती। इस दौरान जितेंद्र मिश्रा, लक्ष्मण सिंह राणा, चौ. जगपाल सिंह यादव, चौ. श्रीपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह काका, राजेश शर्मा, पप्पू गुर्जर, विवेक नागर, एके बनर्जी, श्याम सुंदर, हरीश मौर्य समेत अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी