ऑपरेशन स्कूल कायाकल्प पर नजर रखेंगे बीईओ, जानें क्या है ऑपरेशन, इसके तहत क्या-क्या किया जाना है

Operation School Rejuvenation in Bareilly परिषदीय विद्यालय के सौंदर्यीकरण के लिए सरकार की ओर से ऑपरेशन कायाकल्प चलाया जा रहा है। भवन निर्माण रंगाई-पुताई पेयजल विद्युतीकरण टाइल्स समेत 14 बिंदुओं पर कार्य पूरा किया जाना है। इसके लिए स्कूलवार विभाग को धनराशि भी सौंप दी गयी है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 01:55 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 01:55 PM (IST)
ऑपरेशन स्कूल कायाकल्प पर नजर रखेंगे बीईओ, जानें क्या है ऑपरेशन, इसके तहत क्या-क्या किया जाना है
30 जून तक प्रधानाध्यापकों को ग्राम प्रधान की मदद से अपने विद्यालय में कायाकल्प कार्य पूरा कराना है।

बरेली, जेएनएन।Operation School Rejuvenation in Bareilly : परिषदीय विद्यालय के सौंदर्यीकरण के लिए सरकार की ओर से ऑपरेशन कायाकल्प चलाया जा रहा है। भवन निर्माण, रंगाई-पुताई, पेयजल, विद्युतीकरण, टाइल्स समेत 14 बिंदुओं पर कार्य पूरा किया जाना है। इसके लिए स्कूलवार विभाग को धनराशि भी सौंप दी गयी है। 30 जून तक प्रधानाध्यापकों को ग्राम प्रधान की मदद से अपने विद्यालय में कायाकल्प कार्य पूरा कराना है।

जिले भर में 2523 परिषदीय विद्यालय हैं। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत यहां कितने विद्यालयों में कायाकल्प का कार्य कितना पूरा हो चुका है ग्राम प्रधानों को ऑनलाइन इसकी जानकारी अपने खंड शिक्षा अधिकारी से साझा करने है। इसके बाद मिली जानकारी के अनुसार खंड शिक्षा अधिकारी यह रिपोर्ट विभाग को सौंपेंगे। हालांकि विभागीय सूत्रों की माने तो कई ब्लॉक में स्कूलों में कायाकल्प के तहत 50 फीसदी काम भी नहीं हो सका है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारियों अपने ब्लॉक के स्कूलों में स्थिति को जान जल्द से जल्द रिपोर्ट विभाग को सौंपने की बात कही है। बीएसएनएल बताया कि विद्यालय में कायाकल्प के तहत काम ना होने की दशा में ग्राम ग्राम प्रधान पर विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है।

योग क्विज में जाहन्वी प्रथम : एसआरएम राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं चिकित्सालय की ओर से योग दिवस के उपलक्ष्य में सात दिवसीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत शुक्रवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ऑनलाइन हुई प्रतियोगिता में योग से संबंधित सवाल पूछे गये। जिसका प्रतिभागियों ने सवालों के सही जबाब देने के प्रयास किये। इस प्रतियोगिता में बीएएमएस के अंतिम वर्ष की छात्रा जाहन्वी सिंह को प्रथम स्थान मिला, श्रेया कुलश्रेष्ठ को द्वितीय,मौ अकरम को तृतीय स्थान मिला। इससे पूर्व ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न योगासनों के विषय में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डा डीके मौर्य ने बताया कि कोरोना काल में एक ऐसी थैरेपी पर जोर दिया गया। जिससे न सिर्फ रोगों से बचाव बल्कि शरीर पर रोगों के असर को भी कम किया जा सके। हमारा उद्देश्य है योग दिवस पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक किया जा सके। कोरोना काल में भय, तनाव, एंजाइटी, गुस्सा,असुरक्षा की भावना मन की सेहत पर बहुत बुरा असर डाल रही है। यदि रोज योगाभ्यास किया जाए । तो मानसिक सेहत, आत्मविश्वास एवं इच्छाशक्ति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि कॉलेज की ओर से आयोजित प्रतियोगिताओं को कराने का उद्देश्य है । लोगों में जागरुकता लाएं। इसके साथ ही सभी विजयी प्रतियोगियों को समापन के अवसर पर प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएंगे।

chat bot
आपका साथी