सीएम के बरेली पहुंचने से पहले विधायक डॉ श्याम बिहारी कलेक्ट्रेट गेट पर भड़के, बोले मेरी गाड़ी क्यो अंदर नहींं जाएगी

कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लेने के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दोपहर में बरेली आना है।इससे पहले मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद में स्थिति का जायजा लिया।सुबह से बरेली में प्रशासनिक मशीनरी मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारी में जुटी है।हर चीज को दुरुस्त किया जा रहा है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 03:16 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 03:16 PM (IST)
सीएम के बरेली पहुंचने से पहले विधायक डॉ श्याम बिहारी कलेक्ट्रेट गेट पर भड़के, बोले मेरी गाड़ी क्यो अंदर नहींं जाएगी
इससे पहले नगर आयुक्त की गाड़ी बिना रोकटोक अंदर गई। लेकिन विधायक की गाड़ी रोकी गई।

बरेली, जेएनएन। कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लेने के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दोपहर में बरेली आना है।इससे पहले मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद में स्थिति का जायजा लिया।सुबह से बरेली में प्रशासनिक मशीनरी मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारी में जुटी है।हर चीज को दुरुस्त किया जा रहा है।मुख्यमंत्री के आने से कुछ देर पहले ही फरीदपुर विधायक डॉ. श्याम बिहारी कलक्ट्रेट पहुंंचे। पुलिस ने गेट पर ही गाड़ी रोक दी। विधायक ने गाड़ी अंदर ले जाने के लिए कहा, लेकिन अधिकारियों ने मना कर दिया।इस पर विधायक गाड़ी अंदर ले जाने के लिए अड़ गए। लेकिन पुलिस ने उनकी गाड़ी को अंदर जाने नहीं दिया। इस पर विधायक भड़क गए, बोले कि अब गाड़ी यहींं गेट पे खड़ी रहेगी। किसका आदेश है कि हम अंदर नहींं जाएंगे। एसएसपी का हवाला मिलने के बाद फोन पर बात हुई।बाद में उनकी गाड़ी को अंदर जाने दिया गया। कहा गया कि गाड़ी उन्हें छोड़ कर वापस आएगी। इससे पहले नगर आयुक्त की गाड़ी बिना रोकटोक अंदर गई। लेकिन विधायक की गाड़ी रोकी गई।

chat bot
आपका साथी