गलत तरह से शटर लगाने पर बीडीए ने सील किया भवन

बीडीए की टीम ने बुधवार को प्रेमनगर क्षेत्र में एकता नगर में गलत तरह से भवन में शटर लगाए जाने पर उसे सील कर दिया। यह भवन भी अनाधिकृत रूप से बनवाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 02:48 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 02:48 AM (IST)
गलत तरह से शटर लगाने पर बीडीए ने सील 
किया भवन
गलत तरह से शटर लगाने पर बीडीए ने सील किया भवन

बरेली, जेएनएन : बीडीए की टीम ने बुधवार को प्रेमनगर क्षेत्र में एकता नगर में गलत तरह से भवन में शटर लगाए जाने पर उसे सील कर दिया। यह भवन भी अनाधिकृत रूप से बनवाया गया है। बुधवार को भवन स्वामी ने बिना परमिशन के इस भवन के सामने के हिस्से को टीन शेड से कवर्ड उस पर तीन शटर लगाये जा रहे थे। बीडीए सचिव ने बताया कि इसकी सूचना किसी ने बीडीए को दी थी। जिस पर बीडीए की टीम ने यह कार्रवाई की है। इससे पहले बीडीए ने भवन स्वामी का इस पर नोटिस भी दिया था। नोटिस दिए जाने के बाद भी भवन स्वामी ने शटर लगाये जाने का कार्य बंद नहीं किया। इसके बाद में बुधवार को बीडीए की टीम ने सीलिग की कार्रवाई की है।

chat bot
आपका साथी