Basic Education : गोपनीय आख्या से होने वाले शिक्षकों के मूल्यांकन के विरोध में उतरेंगे गुरुजी, बोले काले कानून का करेंगे विरोध

जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश गंगवार ने कहा कि शिक्षकों के विरुद्ध इस काले कानून के विरोध में सभी को एकजुट होना आवश्यक है। सभी को साथ होकर जनपद मुख्यालय पहुंंचना है। वरि उपाध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि 2008 के बाद नियुक्त शिक्षकोंं को 17140 वेतनमान प्रदान किया जाए।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 09:50 AM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 09:50 AM (IST)
Basic Education : गोपनीय आख्या से होने वाले शिक्षकों के मूल्यांकन के विरोध में उतरेंगे गुरुजी, बोले काले कानून का करेंगे विरोध
Basic Education : गोपनीय आख्या से होने वाले शिक्षकों के मूल्यांकन के विरोध में उतरेंगे गुरुजी

बरेली, जेएनएन। गुरुजी की गोपनीय आख्या के माध्यम से मूल्यांकन किए जाने का विरोध शुरु हो गया है। जिसके क्रम में शिक्षकों ने 4 फ़रवरी 2021 को दोपहर 3:30 बजे जनपद के मुख्यालयों पर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौपने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही वह 20 सूत्रीय मांगोंं का ज्ञापन भी देंगे। यह फैसला उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, बरेली के पदाधिकारियों ने मंगलवार को रणधीर शिक्षक भवन में आयोजित आकस्मिक बैठक  में लिया।

जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश गंगवार ने कहा कि शिक्षकों के विरुद्ध इस काले कानून के विरोध में सभी को एकजुट होना आवश्यक है। सभी को साथ होकर जनपद मुख्यालय पहुंंचना है। वरि उपाध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि 2008 के बाद नियुक्त शिक्षकोंं को 17140 वेतनमान प्रदान किया जाए। जिलामंत्री चंद्रपाल ने कहा कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त किया जाए। जिला उपाध्यक्ष एवं मीरगंज अध्यक्ष घनश्याम मौर्य ने कहा कि शिक्षकों को कायाकल्प के अंतर्गत किये जा रहे कार्यो से मुक्त रखा जाए।

संगठन सदस्य कैलाश कुमार कोहली ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि टी0ई0टी उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को शिक्षक पद पर समायोजित किया जाए एवं समायोजन से पूर्व 30000 मानदेय प्रदान किया जाए। भुता अध्यक्ष प्रभाकर बाबू ने कहा कि लंबे समय से रुकी हुई प्रमोशन प्रक्रिया को प्रारंभ किया जाए।फतेहगंज पश्चिमी अध्यक्ष हरीश गंगवार जी ने कहा अनुदेशको को स्थानांतरण की सुविधा प्रदान करते हुए मानदेय 25000 रुपये किया जाए। इसके अतिरिक्त ब्लाक नबाबगंज ,भदपुरा, दमखोदा,बहेड़ी, बिथरी सदस्यता शीघ्र जमा की जाए जिससे संगठन की चुनावी प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सके।

बैठक में जिला संयुक्तमंत्री व कार्यवाहक जिलामंत्री तपन सिंह मौर्य ,नबाबगंज मंत्री पान सिंह, बहेड़ी मंत्री असजद रज़ा, सोमपाल, नीरज गंगवार, प्रमोद कुमार, मुरारीलाल, देवेंद्र, दीपशिखा, भगवानदास, जितेंद्र यादव, ब्रजेश यादव आदि उपस्थित रहे।। 

chat bot
आपका साथी