पीलीभीत के एकमात्र रिसार्ट रॉयल किंगडम के मालिक बरिंदर सिंह सहोता का निधन, छह दिन पहले कोरोना से पिता की हो गई थी मौत

पीलीभीत जिले के एकमात्र रिसार्ट रॉयल किंगडम के मालिक बरिंदर सिंह सहोता का निधन हो गया। करीब पखवारा भर पहले उन्हें खांसी तथा सांस लेने में तकलीफ हुई थी। तब स्वजन उन्हें इलाज के लिए उत्तराखंड के काशीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए थे।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 12:40 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 12:40 PM (IST)
पीलीभीत के एकमात्र रिसार्ट रॉयल किंगडम के मालिक बरिंदर सिंह सहोता का निधन, छह दिन पहले कोरोना से पिता की हो गई थी मौत
बरिंदर सिंह सहोता का टाइगर रिजर्व के निकट गांव मथना जप्ती में रॉयल किंगडम नाम से रिसार्ट है।

बरेली, जेएनएन। पीलीभीत जिले के एकमात्र रिसार्ट रॉयल किंगडम के मालिक बरिंदर सिंह सहोता का निधन हो गया। करीब पखवारा भर पहले उन्हें खांसी तथा सांस लेने में तकलीफ हुई थी। तब स्वजन उन्हें इलाज के लिए उत्तराखंड के काशीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए थे। कई दिन इलाज चला लेकिन कोई फायदा न होने पर उन्हें दस दिन पहले दिल्ली ले जाकर एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां इलाज के दौरान शुक्रवार की रात उनकी मौत हो गई। छह दिन पहले सहोता के पिता जसवंत सिंह सहोता की कोरोना से मौत हो गई थी। मूल रूप से गांव बलकरनपुर निवासी बरिंदर सिंह सहोता का टाइगर रिजर्व के निकट गांव मथना जप्ती में रॉयल किंगडम नाम से रिसार्ट है। उनके तीन बेटे हैं। बड़ा बेटा आठ साल का है। जबकि जुड़वा बेटों की उम्र करीब एक वर्ष है।

chat bot
आपका साथी