Bareilly Weather News : बरेली में गलत निकली मौसम विभाग की भविष्यवाणी, सावन के बाद भादो में नहीं बरसे बदरा

Weather Weather News मौसम विभाग की वेबसाइट ने आने वाले पांच दिनों तक फिर बारिश होने का अनुमान जताया है। हालांकि इस बार सावन और अब भादाें के महीने में मौसम विभाग का पूर्वानुमान अधिकांश बार गलत ही साबित हुआ है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 08:44 AM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 08:44 AM (IST)
Bareilly Weather News : बरेली में गलत निकली मौसम विभाग की भविष्यवाणी, सावन के बाद भादो में नहीं बरसे बदरा
Bareilly Weather News : बरेली में गलत निकली मौसम विभाग की भविष्यवाणी, सावन के बाद भादो में नहीं बरसे बदरा

बरेली, जेएनएन। Weather Website News : मौसम विभाग की वेबसाइट ने आने वाले पांच दिनों तक फिर बारिश होने का अनुमान जताया है। हालांकि इस बार सावन और अब भादाें के महीने में मौसम विभाग का पूर्वानुमान अधिकांश बार गलत ही साबित हुआ है। कई बार बारिश केवल ग्रामीण इलाकों में ही सिमटकर रह गई। रविवार को भी बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया था। लेकिन बारिश नहीं हुई। पंत नगर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डा.आरके सिंह बताते हैं कि ग्रामीण या फिर घने जंगल वाले इलाकों में पेड़ों की वजह से वाष्पीकरण बेहतर होता है और बादल जमकर बरसते हैं। वहीं, शहरी इलाकों में प्रदूषण की वजह से बादल बिना बरसे ही दूर चले जाते हैं।

धूप निकलने से फिर बढ़ा अधिकतम पारा 

पिछले दिनों जहां आसमान में बादल छाने और बीच-बीच में हुई बरसात की वजह से अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे तक पहुंच गया था। वहीं रविवार को तेज धूप निकली, इससे अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। न्यूनतम तापमान भी 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्रता 93 फीसद और वातावरण में न्यूनतम नमी 66 प्रतिशत तक दर्ज हुई।

फिलहाल रविवार जैसा ही मौसम रहने का अनुमान

 दिनांक न्यू.तापमान अधि.तापमान पूर्वानुमान

छह सितंबर 24.2 32.1 बादलवाही व बूंदाबांदी की संभावना

सात सितंबर 24.4 32.9 बादलवाही व बूंदाबांदी की संभावना

आठ सितंबर 25.2 34.1 बादलवाही व बूंदाबांदी की संभावना

नौ सितंबर 25.0 33.2 आसमान में बादल व बिजली कड़कने का अनुमान

10 सितंबर 25.1 32.5 बारिश व बिजली कड़कने का अनुमान

11 सितंबर 26.2 34.1 बारिश व बिजली कड़कने का अनुमान

chat bot
आपका साथी