Bareilly Weather News : बरेली में तेज हवा के साथ हुई बारिश ने दी गर्मी से राहत, आज दिन में तेज धूप निकलने के आसार

Bareilly Weather News लगातार बदन झुलसाती धूप के बाद बुधवार शाम को मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया। शाम तेज हवा के साथ पहले बिजली कड़की और फिर करीब दो घंटे तक पहले बूंदाबांदी और फिर तेज बरसात हुई। इससे मौसम में फौरी तौर पर राहत मिली है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:39 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:39 AM (IST)
Bareilly Weather News : बरेली में तेज हवा के साथ हुई बारिश ने दी गर्मी से राहत, आज दिन में तेज धूप निकलने के आसार
आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी। हालांकि गुरुवार का मौसम कुछ हल्का रहेगा।

बरेली, जेएनएन। Bareilly Weather News : लगातार बदन झुलसाती धूप के बाद बुधवार शाम को मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया। शाम तेज हवा के साथ पहले बिजली कड़की और फिर करीब दो घंटे तक पहले बूंदाबांदी और फिर तेज बरसात हुई। इससे मौसम में फौरी तौर पर राहत तो मिली है। हालांकि मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी। हालांकि गुरुवार का मौसम कुछ हल्का रहेगा। वहीं, सेहत के जानकार बताते हैं कि अचानक बदले मौसम की वजह से खांसी, जुकाम के केस बढ़ जाएंगे। ऐसे में संक्रामक बीमारी बढ़ने का खतरा बढ़ता है। इसलिए अब नाक-मुंह ढंककर रखने और कोविड गाइडलाइन का ज्यादा पालन करने की जरूरत है। बुधवार को बरेली का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा।

chat bot
आपका साथी