Bareilly Weather Forecast : बरेली में टॉक्टे के बाद अब यास तूफान का भी असर, मौसम विभाग का तीन दिन बारिश का पुर्वानुमान

Bareilly Weather Forecast टाक्टे के बाद यास तूफान बंगाल ओडीशा पर असर डाल रहा है। मौसम विभाग ने बरेली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी इस हफ्ते बारिश होने का पूर्वानुमान दिया है। तीन से चार दिन गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Thu, 27 May 2021 07:04 AM (IST) Updated:Thu, 27 May 2021 07:04 AM (IST)
Bareilly Weather Forecast : बरेली में टॉक्टे के बाद अब यास तूफान का भी असर, मौसम विभाग का तीन दिन बारिश का पुर्वानुमान
मौसम विभाग का पूर्वानुमान 28 मई से बदलेगा मौसम।

बरेली, जेएनएन। Bareilly Weather Forecast : टाक्टे के बाद यास तूफान बंगाल, ओडीशा पर असर डाल रहा है। मौसम विभाग ने बरेली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी इस हफ्ते बारिश होने का पूर्वानुमान दिया है। तीन से चार दिन गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।मानसून 20 जून के आस-पास सक्रिय होने की उम्मीद जताई जा रही है। बदलते माैसम की वजह से नौतपा का भी इस गर्मी में ज्यादा असरदार नहीं रहा। बुधवार को धूप खिली रही। कोविड संक्रमण और आंशिक लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में रहे। मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुरुवार को भी मौसम विभाग के मुताबिक आसमान साफ रहेगा और धूप खिलेगी।

आने वाले दिनों का मौसम

28 मई : तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश

29 मई : बादल छाए रहेंगे, लेकिन धूप निकलेगी

30 मई : बादल छाए रहेंगे, लेकिन धूप निकलेगी

31 मई : गरज-चमक के साथ बारिश

पहली जून : गरज-चमक के साथ बारिश

chat bot
आपका साथी