Bareilly Weather Forecast : बरेली में अब बारिश के आसार, लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत

Bareilly Weather Forecast शुक्रवार को शाम अचानक हुए मौसम में बदलाव के बाद लोग अगले दिन भी बारिश होने की संभावना जताते रहे। शनिवार को सुबह आसमान में बादल छाए तो लोगों को राहत महसूस हुई। लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:20 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:20 AM (IST)
Bareilly Weather Forecast : बरेली में अब बारिश के आसार, लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत
गर्मी से राहत पाने को जूस की दुकानों पर पहुंचे ग्राहक।

बरेली, जेएनएन। Bareilly Weather Forecast :  शुक्रवार को शाम अचानक हुए मौसम में बदलाव के बाद लोग अगले दिन भी बारिश होने की संभावना जताते रहे। शनिवार को सुबह आसमान में बादल छाए तो लोगों को राहत महसूस हुई। लेकिन, जैसे-जैसे दिन चढ़ा गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए। शनिवार को दिन में अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार फिलहाल दिन-प्रतिदिन मौसम करवटें बदलता रहेगा। वहीं 20 और 21 अप्रैल को बारिश होने के आसार जताए गए हैं। शनिवार को लोग गर्मी से बचाव के लिए जूस की दुकानों पर पहुंचते रहे। वहीं श्यामगंज में एक विक्रेता ने बताया कि गर्मी बढ़ने की वजह से लोग अंगोछे और कैप की सबसे ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं। लेकिन, दिन ढलते-ढलते हवाएं चलने की वजह से लोगों को राहत का एहसास भी हो रहा है।

chat bot
आपका साथी