Bareilly Weather Forecast : बरेली में आज झमाझम बारिश के आसार, ओलावृष्टि की भी संभावना, जानिये अचानक मौसम बदलने की वजह

Bareilly Weather Forecast मौसम में असामान्य बदलाव की वजह से गुरुवार को पहले आंधी बिजली के साथ कई जगह ओले बरसे। वहीं. करीब घंटे भर तेज बारिश हुई। दर्जनों फाल्ट की वजह से जिले भर की बिजली गुल हो गई।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 10:25 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 10:25 AM (IST)
Bareilly Weather Forecast : बरेली में आज झमाझम बारिश के आसार, ओलावृष्टि की भी संभावना, जानिये अचानक मौसम बदलने की वजह
बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में चक्रवाती परिसंचरण से बदला मौसम

बरेली, जेएनएन। Bareilly Weather Forecast :  मौसम में असामान्य बदलाव की वजह से गुरुवार को पहले आंधी, बिजली के साथ कई जगह ओले बरसे। वहीं. करीब घंटे भर तेज बारिश हुई। दर्जनों फाल्ट की वजह से जिले भर की बिजली गुल हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में दो दिन से चक्रवाती परिसंचरण चल रहा है।इस वजह से उत्तरी इलाके में नमी आने से असामान्य रूप से मौसम में बदलाव रहा है।

गुरुवार को दिन भर जहां आसमान में सूरज के साथ बादलों की लुकाछिपी रही। वहीं शाम आते-आते बादल हावी हो गए।रात करीब साढ़े आछ बजे से तेज हवा के साथ बिजली कड़कनी शुरू हुई। करीब नौ बजे से आंधी आई और कुछ ही मिनट बाद ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश हुई। आंधी और फिर तेज बारिश की वजह से शहर और ग्रामीण इलाके में जगह-जगह फाल्ट हुए। वहीं. कई केंद्रों पर सब स्टेशन से पावर सप्लाई रोक दी गई।

मौसम का रुख हल्का न होते देख ट्रांसमिशन लाइन से 33 केवी लाइन भी बंद कर दी गई। रात करीब दस बजे बारिश रुकने के बाद बिजली महकमे की टीम पेट्रोलिंग के लिए रवाना हो गईं। हर सब स्टेशन से एक टीम फाल्ट दुरुस्त करने में लगी। वहीं. दूसरी टीम फाल्ट खोज रही है। ऐसे में देर रात समाचार लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।मौसम विज्ञानी डॉ.आरके सिंह बताते हैं कि पूर्वी और पश्चिमी दिशा से आने वाली हवा की वजह से गुरुवार को करीब आठ मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं, शुक्रवार को चार मिलीमीटर बरसात की संभावना है।

chat bot
आपका साथी