काश! शाहरूख खान और आर्यन खान ने मदरसे में ली होती तालीम - बाेले बरेली के उलमा

Aryan Khan Drug Case आर्यन खान ड्रग केस में बरेली के उलमा ने बड़ा बयान जारी किया है। इस मामले में बरेली के उलमा ने शाहरूख और उनके बेटे आर्यन को नसीहत दी है कि अगर उन्होंने और उनके बेटे आर्यन ने मदरसे में तालीम ली होती।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 12:26 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 07:37 PM (IST)
काश! शाहरूख खान और आर्यन खान ने मदरसे में ली होती तालीम - बाेले बरेली के उलमा
Aryan Khan Drug Case : आर्यन खान केस में बरेली के उलमा का बड़ा बयान

बरेली, जेएनएन। Aryan Khan Drug Case : आर्यन खान ड्रग केस में बरेली के उलमा ने बड़ा बयान जारी किया है। इस मामले में बरेली के उलमा ने शाहरूख और उनके बेटे आर्यन को नसीहत दी है कि अगर उन्होंने और उनके बेटे आर्यन ने मदरसे में तालीम ली होती तो शायद उन्हे यह दिन नहीं देखना पड़ता।

मुंबई में एनसीबी की ड्रग्स माफियाओं पर कार्रवाई के बाद हलचल मची हुई है। खासतौर पर इस समय बालीवुड की नामचीन हस्तियों के ड्रग्स केस में फंसने के बाद मामला और भी पेचीदा हाेता जा रहा है। एक तरफ बालीवुड सुपर स्टार शाहरूख खान के बेटे पर एनसीबी ने कार्रवाई की है तो दूसरी तरफ तंजीम उलमा-ए-इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बयान जारी किया है। उन्होने कहा है कि सिर्फ दुनियावी तालीम हासिल करने से कुछ नहीं होता।

जरूरी है मां-बाप का दीनी तालीम हासिल करना

शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन मदरसे में पढ़े होते तो उन्हें आज यह दिन नहीं देखना पड़ता।दोनों को जायज, नाजायज चीजों के बारे में ठीक से जानकारी भी होती।मौलाना शहाबुद्दीन का कहना है कि शाहरुख़ ने अपने बेटे आर्यन को दुनियावी तालीम के साथ ही किसी मदरसे में कुछ ही दर्जे तक इस्लामिक तालीम भी दिलानी चाहिए थी। उन्होंने बताया कि इस्लाम में नशा करना हराम माना गया है। यह भी कहा गया है कि अगर बच्चा किसी गलत हरकतों में पड़ जाए तो मां बाप उसे प्यार से समझाकर सही रास्ते पर लाने का प्रयास करें। इसलिए मां बाप का भी दीनी तालीम हासिल करना जरूरी है।

आर्यन की जमानत पर टिकी सबकी नजर

इस मामले में अब तक आर्यन खान की जमानत नहीं हो सकी है। आज कोर्ट में आर्यन मामले की सुनवाई है। इस मामले में जहां एनसीबी आर्यन की जमानत न होने देने का प्रयास करेगी। वहीं आर्यन के वकील उसे जमानत दिलाने के लिए पूरी जोर आजमाईश भी करेंगे। गौरतलब है मामले में कोर्ट ने आर्यन को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।

chat bot
आपका साथी