अफसरों को चौंका रही बरेली की दो पीआरवी टीम, 15 मिनट के रेस्पांस टाइम को कर रहींं छह मिनट में पूरा

बरेली के पुलिस महकमें में तैनात दो पीआरवी अपने रेस्पांस टाइम से पुलिस अफसरों को चौंका रही है। इन पीआरवी में तैनात सिपाही अपनी शैली से 15 मिनट के रेस्पांस टाइम को सिर्फ छह मिनट में ही पूरा कर रहे है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 10:58 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 10:58 AM (IST)
अफसरों को चौंका रही बरेली की दो पीआरवी टीम, 15 मिनट के रेस्पांस टाइम को कर रहींं छह मिनट में पूरा
अफसरों को चौंका रही बरेली दो पीआरवी टीम, 15 मिनट के रेस्पांस टाइम को छह मिनट में कर रही पूरा

बरेली, जेएनएन। Republic Day : बरेली के पुलिस महकमें में तैनात दो पीआरवी अपने रेस्पांस टाइम से पुलिस अफसरों को चौंका रही है। इन पीआरवी में तैनात सिपाही अपनी शैली से 15 मिनट के रेस्पांस टाइम को सिर्फ छह मिनट में ही पूरा कर रहे है। इसके साथ ही मामलों को भी तेजी से निपटा रहे है। जिसके चलते गणतंत्र दिवस पर इन दोनो पीआरवी के पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। 

चार पहिया व दो पहिया पीआरवी का रेस्पांस टाइम शासन स्तर से 15 मिनट तय किया गया है। यानी टास्क मिलने के 15 मिनट के भीतर हर हाल में पीआरवी को स्पॉट पर पहुंचना होता है। बेहतर रेस्पांस टाइम वाली पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों को हर साल स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाता है।

इस साल बेहतर रेस्पांस टाइम के लिए चार पहिया पीआरवी 0151 व दो पहिया पीआरवी 3463 का चयन किया गया है। दोनों पीआरवी का औसतन रेस्पांस टाइम छह मिनट है। चार पहिया पीआरवी 0151 पर आरिफ खान, रवि कुमार, कुलदीप सिंह, नरेश कुमार, अनिल कुमार, विपिन कुमार, प्रदीप कुमार, निर्भय कुमार व राजीव कुमार की तैनाती है।

जबकि दो पहिया पीआरवी 3463 पर यशपाल सिंह, राकेश कुमार, सुमित कुमार, दिनेश पाल, राजीव कुमार, रिजवान हुसैन की तैनाती है। इन सभी कर्मियों को 26 जनवरी को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। प्रभारी 112 रविंद्र सिंह ने बताया कि जनपद में ओवरआल पीआरवी का औसतन रेस्पांस टाइम 12 मिनट है।

chat bot
आपका साथी