बरेली से मुंबई और बेंगलुरु की उड़ान अब 14 जून से होगी शुरू, जानिये पहले क्यों हो गई थी कैंसिल

लंबी दूरी के लिए बरेली एयरपोर्ट से मुंबई और बेंगलुरू की उड़ान के लिए निजी क्षेत्र की कंपनी इंडिगो ने एक बार फिर शेड्यूल 14 जून के लिए प्रस्तावित किया है। रक्षा मंत्रालय ने एयरबस को उनके रनवे पर उतारने के लिए त्रिशूल एयरबेस के अधिकारियों से संपर्क किया था।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 02:59 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 02:59 PM (IST)
बरेली से मुंबई और बेंगलुरु की उड़ान अब 14 जून से होगी शुरू, जानिये पहले क्यों हो गई थी कैंसिल
रक्षा मंत्रालय से एनओसी नहीं मिलने के चलते 29 अप्रैल को प्रस्तावित शेड्यूल हुआ था स्थगित।

बरेली, जेएनएन। लंबी दूरी के लिए बरेली एयरपोर्ट से मुंबई और बेंगलुरू की उड़ान के लिए निजी क्षेत्र की कंपनी इंडिगो ने एक बार फिर शेड्यूल 14 जून के लिए प्रस्तावित किया है। रक्षा मंत्रालय ने एयरबस को उनके रनवे पर उतारने के लिए त्रिशूल एयरबेस के अधिकारियों से संपर्क किया था।निजी क्षेत्र की एयरलाइन इंडिगो को 29 अप्रैल से मुंबई के लिए, जबकि पहली मई से बेंगलुरू के लिए उड़ान देनी थी।

इंडिगो का स्टाफ बरेली टर्मिनल पर आकर दौरा कर चुका है। जरूरी सुझाव के मुताबिक एप्रेन और टैक्सीपॉथ में बदलाव किए जा चुके है। अब एयरबस को बरेली टर्मिनल पर लाने के लिए त्रिशूल एयरबेस यानी वायु सेना की अनुमति की आवश्यकता है। यही वजह है कि एक रिपाेर्ट रक्षा मंत्रालय को भेजी गई। फिर कोविड संक्रमण बढ़ने के बाद सभी कवायद थम सी गई।मौजूद समय में एलायंस की उड़ान बरेली से दिल्ली के बीच जारी है।

अब एक बार फिर प्रस्तावित शेड्यूल 14 जून के लिए जारी हुआ है।बरेली एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि रक्षामंत्रालय की एनओसी पर अभी भी चर्चा चल रही है। वायुसेना की तरफ से हमें बताया जाना शेष है। इंडिगो ने 14 जून के लिए प्रस्तावित शेड्यूल दोबारा जारी किया है।

chat bot
आपका साथी