बरेली कमिश्नर बोले, जनपद की चार चीनी मिलों में अक्टूबर में शुरू हो जाएगी गन्ने की पेराई, सड़कों को जल्द करा दें दुरुस्त

Bareilly Sugar Mills Start in October अक्टूबर में बरेली की चार चीनी मिलों में गन्ने की पेराई शुरु हो जाएगी। फरीदपुर चीनी मिल 29 अक्टूबर बहेड़ी चीनी मिल 27 अक्टूबर मीरगंज चीनी मिल 28 अक्टूबर और नवाबगंज चीनी मिल में 29 अक्टूबर से पेराई शुरू कर दी जाएगी।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 09:40 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 09:40 AM (IST)
बरेली कमिश्नर बोले, जनपद की चार चीनी मिलों में अक्टूबर में शुरू हो जाएगी गन्ने की पेराई, सड़कों को जल्द करा दें दुरुस्त
कमिश्नर सभागार में चीनी मिलों की समीक्षा में कमिश्नर ने सड़कों को दुरुस्त करने के लिए भी कहा

बरेली, जेएनएन। Bareilly Sugar Mills Start in October : अक्टूबर में बरेली की चार चीनी मिलों में गन्ने की पेराई शुरु हो जाएगी। फरीदपुर चीनी मिल 29 अक्टूबर, बहेड़ी चीनी मिल 27 अक्टूबर, मीरगंज चीनी मिल 28 अक्टूबर और नवाबगंज चीनी मिल में 29 अक्टूबर से गन्ने की पेराई शुरु कर दी जाएगी। पिछले वर्ष अक्टूबर में केवल एक चीनी मिल में गन्ने की पेराई शुरु हुई थी। मंडल में अब तक किसानों को पेराई सत्र 2020-21 का कुल 2995.63 करोड़ रुपये, यानी कुल 83.65 प्रतिशत गन्ना बकाए का भुगतान किया जा चुका है।

कमिश्नर सभागार में कमिश्नर आर. रमेश कुमार ने कमिश्नरी सभागार में मंडल की चीनी मिलों के प्रबंधकों तथा गन्ना विभाग के अधिकारियों के साथ गन्ना पेराई सत्र के शुरु होने के संबंध में समीक्षा की। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता को निर्देश दिए कि चीनी मिलों को जाने वाली सड़कों की स्थिति की तत्काल समीक्षा करें। मरम्मत करा दी जाएं। उन्होंने कहा कि बाकी बची 12 चीनी मिलों में सेमीखेड़ा चीनी मिल 10 नवम्बर, पीलीभीत चीनी मिल 28 अक्टूबर, बरखेड़ा चीनी मिल एक नवम्बर, बीसलपुर चीनी मिल 17 नवम्बर, पूरनपुर चीनी मिल 21 नवम्बर, निगोही चीनी मिल 29 अक्टूबर, मकसूदापुर चीनी मिल 7 नवम्बर, रोज़ा चीनी मिल 29 अक्टूबर, तिलहर चीनी मिल 5 नवम्बर, पुवायां चीनी मिल 7 नवम्बर, बिसौली चीनी मिल 15 नवम्बर तथा बदायूं चीनी में मिल 9 नवम्बर से गन्ने की पेराई शुरु कर दी जाएगी।

रेनाल्ट इंडिया ने बनाई अपनी दसवीं वर्षगांठ, दो कार हुई लांच : रेनाल्ट इंडिया लिमिटेड ने अपनी दसवीं वर्षगांठ पर रामपुर रोड स्थित अंबे मोटर्स पर आल न्यू किगर आरएसटी (0) व क्वाइड माई 21 की लांच की। शोरूम के मैनेजिंग डायरेक्टर आनंद प्रकाश ने दोनों कारों का फीता काटा। इस दौरान उन्होंने दोनों माडल की कारों की खूबियां बताईं। इस मौके पर मुख्य रूप से शोरूम के निदेशक आनंद प्रकाश, सचिन भसीन, मनीष सहगल, नवनीत अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, अनुप्रिया अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल, ध्रुव सहगल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी