Bareilly Stamp Review Meeting : अफसरों से बोले बरेली कमिश्नर, दस बड़ी धनराशि वाले स्टाम्पवादों का सबसे पहले करें निस्तारण

Bareilly Stamp Review Meeting मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार ने मंडल के समस्त जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) एवं सहायक आयुक्त स्टाम्प को निर्देशित किया कि अपने अपने जनपद में 10 सबसे बड़ी धनराशि के स्टाम्पवाद एवं 10 सबसे पुराने स्टाम्पवादों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:36 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 08:36 AM (IST)
Bareilly Stamp Review Meeting : अफसरों से बोले बरेली कमिश्नर, दस बड़ी धनराशि वाले स्टाम्पवादों का सबसे पहले करें निस्तारण
Bareilly Stamp Review Meeting : अफसरों से बोले बरेली कमिश्नर, दस बड़ी धनराशि वाले स्टाम्पवादों का सबसे पहले करें निस्तारण

बरेली, जेएनएन। Bareilly Stamp Review Meeting: मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार ने मंडल के समस्त जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) एवं सहायक आयुक्त स्टाम्प को निर्देशित किया कि अपने अपने जनपद में 10 सबसे बड़ी धनराशि के स्टाम्पवाद एवं 10 सबसे पुराने स्टाम्पवादों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए।

मंडलायुक्त शुक्रवार शाम कमिश्नरी सभागार में स्टाम्प एवं रजिस्टेशन विभाग की प्रगति की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उप महानिरीक्षक, स्टाम्प ने बताया कि जून 2021 में बरेली मंडल का निर्धारित मासिक राजस्व लक्ष्य 87.57 करोड़ के सापेक्ष 96.66 करोड़ (110.39फीसद) की प्राप्ति की गई है।

जिसमें बदायूं जनपद ने 1463 लाख के सापेक्ष 2829.84 लाख (193.43फीसद), बरेली जनपद ने 4365 लाख के सापेक्ष 3418.79 (78.32फीसद), जनपद पीलीभीत ने 1096 लाख के सापेक्ष 963.84 लाख (87.94फीसद) एवं जनपद शाहजहांपुर ने 1833 लाख के सापेक्ष (87.94फीसद) की प्राप्ति अर्जित की है। मंडलायुक्त ने कहा कि इसी प्रकार आगामी महीनों में भी निर्धारित राजस्व लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित की जाए।

बैठक में स्टाम्पवादों के निस्तारण एवं अवशेष के सम्बन्ध में जून की समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि बरेली में 55 स्टाम्पवादों का निस्तारण किया गया है। जनपद बदायूं में जून तक कुल 37 स्टाम्पवादों का निस्तारण किया गया है। जनपद शाहजहांपुर में जून तक कुल 13 स्टाम्पवादों का निस्तारण किया गया है। जनपद पीलीभीत में माह जून तक कुल 45 स्टाम्पवादों का निस्तारण किया गया है।

chat bot
आपका साथी