Bareilly Ring Road News : मीरगंज विधायक ने अफसराें से पूछा - रिंग रोड रबर फैक्ट्री से क्यों नहीं बनाई

Bareilly Ring Road News बरेली की अधूरी रिंग रोड को पूरा कराने के लिए जनप्रतिनिधियाें और अधिकारियों की बैठक एक ही मुद्दे पर सिमट गई। दरअसल बैठक में मीरगंज विधायक डा. डीसी वर्मा ने कहा कि जब रिंग रोड रबर फैक्ट्री के पास से निकाली जा सकती थी।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 07:48 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 07:48 AM (IST)
Bareilly Ring Road News : मीरगंज विधायक ने अफसराें से पूछा - रिंग रोड रबर फैक्ट्री से क्यों नहीं बनाई
Bareilly Ring Road News : मीरगंज विधायक ने अफसराें से पूछा - रिंग रोड रबर फैक्ट्री से क्यों नहीं बनाई

बरेली, जेएनएन। Bareilly Ring Road News : बरेली की अधूरी रिंग रोड को पूरा कराने के लिए जनप्रतिनिधियाें और अधिकारियों की बैठक एक ही मुद्दे पर सिमट गई। दरअसल, बैठक की शुरुआत में ही मीरगंज विधायक डा. डीसी वर्मा ने कहा कि जब रिंग रोड रबर फैक्ट्री (फतेहगंज पश्चिमी) के पास से निकाली जा सकती थी। अधिक लोगों को फायदा हो सकता था, फिर क्या जरूरत थी कि जीरो प्वाइंट के पास से रिंग रोड निकालने का एस्टीमेट तैयार किया गया। जबकि पुराने मास्टरप्लान में इसका जिक्र भी है।

जवाब में एनएचएआइ के अधिकारियों ने कहा कि अब गजट तैयार हो चुका है। नोटिफिकेशन देने के बाद अब बदलाव संभव नहीं है। एनएचएआइ के अधिकारियों ने गजट भी सौंप दिया। इसके बाद चर्चा जरूर हुई कि फतेहगंज पश्चिमी के पास से रिंग रोड निकलनी चाहिए थी, लेकिन सहमति नहीं बन सकी। बैठक में एडीएम वित्त मनोज कुमार पांडेय, मीरगंज विधायक डा. डीसी वर्मा, भोजीपुरा विधायक बहोरन लाल मौर्य और एनएचएआइ के अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी