पांच कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद फिर से 48 घंटेे के लिए बंद किया गया बरेली पुलिस रेंज कार्यालय

रेंज ऑफिस में लगातार पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। अब फिर यहां कार्यरत पांच पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। ऐसे अब लगातार तीसरी बार रेंज ऑफिस को 48 घंटो के लिए बंद कर देने के निर्देश दिए गए हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 12:57 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 12:57 PM (IST)
पांच कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद फिर से 48 घंटेे के लिए बंद किया गया बरेली पुलिस रेंज कार्यालय
तीसरी बार 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है।

बरेली, जेएनएन। रेंज ऑफिस में लगातार पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। अब फिर यहां कार्यरत पांच पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। ऐसे अब लगातार तीसरी बार रेंज ऑफिस को 48 घंटो के लिए बंद कर देने के निर्देश दिए गए हैं। आइजी इलेक्शन सेल और रेंज के पूर्व आइजी राजेश पांडेय के परिवार के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ऑफिस को पहली बार 48 घंटे के लिए बंद किया गया था। फिर तीन दिन पहले आइजी ऑफिस में तैनात एक अन्य पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव आ गया था। अब सोमवार को ऑफिस खुला, जिस वहां तैनात 37 पुलिसकर्मियों का टेस्ट कराया गया। अब उनमें पांच पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद आइजी ऑफिस को अब फिर तीसरी बार 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी