बरेली मेंं बाइक मैकेनिक की मौत के मामले में हत्या और आत्महत्या में उलझी पुलिस, जानें पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आई मौत की वजह

Death case of bike mechanic in Bareilly बाइक मैकेनिक की मौत हार्टअटैक से नहीं जहर खाने से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक आफताब उर्फ गुड्डू के शरीर में जहर के लक्षण मिले हैं। अब आफताब ने जहर खुद खाया या जहर देकर उसकी हत्या की गई।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:58 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:58 AM (IST)
बरेली मेंं बाइक मैकेनिक की मौत के मामले में हत्या और आत्महत्या में उलझी पुलिस, जानें पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आई मौत की वजह
हत्या या खुदकुशी की जांच में जुटी पुलिस, मौत के बाद बानखाने में बनी थी तनाव की स्थिति।

बरेली, जेएनएन। Death case of bike mechanic in Bareilly : बाइक मैकेनिक की मौत हार्टअटैक से नहीं जहर खाने से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक आफताब उर्फ गुड्डू के शरीर में जहर के लक्षण मिले हैं। अब आफताब ने जहर खुद खाया या जहर देकर उसकी हत्या की गई। प्रेमनगर पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है। विसरा सुरक्षित कर लिया गया है।घटना शुक्रवार रात की थी।

बानाखाना खोया गली के रहने वाले आफताब उर्फ गुड्डू शाम को दुकान से वापस घर लौटे थे तो उन्हें उल्टियां होने लगीं। सीने में बेहताश दर्द उठा। इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आफताब की मौत के बाद जमकर हंगामा कटा था। मृतक आफताब की पत्नी गजाला परवीन ने पति की मौत का जिम्मेदार जेठानी शन्ना, उनके बेटों व उनके साथियों पर लगाया था। आरोप था कि उन्हीं लोगों के द्वारा पति की हत्या की गई है। विवाद सौ गज मकान का बंटवारे से जुड़ा है।

गदाला का आरोप था कि शन्ना सौ गज मकान बंटवारे को लेकर आय दिन विवाद करती थी। पति उनसे उस हिस्से के बदले रकम देने की बात कह रहे थे। बावजूद 25 मई को शन्ना के बेटे फजील, आमिर, देवर छोटू व जावेद ने मिलकर पति व उनके संग मारपीट की, जान से मारने की धमकी दी थी। इस पर प्रेमनगर थाने में शन्ना के बेटे आमिर, फजील के साथ जावेद के खिलाफ प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।

आफताब की मौत के बाद प्रेमनगर पुलिस पर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप स्वजन ने लगाया था। फिलहाल, मामले में अभी तक आफताब के स्वजन की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। इंस्पेक्टर शितांशु शर्मा ने बताया कि आफताब के स्वजन की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी