बरेली में पंचायत चुनाव में रिकार्ड तोड़ मतदान हुआ, नवाबगंज, भदपुरा, बहेड़ी के मतदाता रहे सबसे आगे, 80 फीसद से ज्यादा ने डाले वोट

पंचायत चुनाव में रिकार्ड तोड़ मतदान हुआ। 76.23 फीसद मतदान के साथ सबसे ज्यादा बहेड़ी दमखोदा नवाबगंज भदपुरा के लोग मतदान करने के लिए पहुंचे। चार ब्लॉक में 80 फीसद से अधिक मतदान हुआ। सूरज के चढऩे के साथ मतदाताओं का जोश भी परवान चढ़ता गया।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 10:30 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 10:30 AM (IST)
बरेली में पंचायत चुनाव में रिकार्ड तोड़ मतदान हुआ, नवाबगंज, भदपुरा, बहेड़ी के मतदाता रहे सबसे आगे, 80 फीसद से ज्यादा ने डाले वोट
विकास खंडों में सुरक्षा चक्र में महफूज मतपेटियां अब दो मई को खुलेगी।

बरेली, जेएनएन। पंचायत चुनाव में रिकार्ड तोड़ मतदान हुआ। 76.23 फीसद मतदान के साथ सबसे ज्यादा बहेड़ी, दमखोदा, नवाबगंज, भदपुरा के लोग मतदान करने के लिए पहुंचे। चार ब्लॉक में 80 फीसद से अधिक मतदान हुआ। प्रशासन से जारी आंकड़ों के मुताबिक सूरज के चढऩे के साथ मतदाताओं का जोश भी परवान चढ़ता गया, जबकि शाम को भी मतदाताओं की लंबी कतारे मतदान स्थलों पर देखी गईं। यही वजह रही कि गुरुवार सुबह चार बजे तक विकासखंड के कार्यालयों में मतपेटियां सुरक्षित की जाती रही।

शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक आलमपुर जाफराबाद में 1,28,552 मतदाताओं ने वोट दिया। जो कुल मतदाता का 75.68 फीसद होता है। मझगवां में 73.15 फीसद के साथ 126788 मतदाता केंद्र तक पहुंचे। 73.81 फीसद मतदान रामनगर में हुआ। बहेड़ी में 81.29 फीसद, दमखोदा में 80.23 फीसद मतदान हुआ। वही शेरगढ़ में 1,36,609 मतदाता केंद्रों तक पहुंचे। उनका कुल आबादी पर प्रतिशत 79.40 रहा। नवाबगंज में 1,63,908 मतदाता यानी 80.60 फीसद मतदान हुआ। भदपुरा में 1,03,947 मतदाताओं के साथ 82.76 फीसद मतदान हुआ। मीरगंज में 1,00,210 मतदाताओं के साथ 77.52 फीसद मतदाताओं ने वोट दिया। फतेहगंज पश्चिमी में 95,058 यानी 78.50 फीसद ने मतदान किया। इसी तरह बिथरीचैनपुर में 1,46,077 यानी 70.79 फीसद, क्यारा में 93,703 मतदाता, भोजीपुरा में 1,24,943, फरीदपुर में 98,298 और भुता में 1,24,768 मतदाताओं ने वोट दिए।

नवाबगंज और शाही में देर रात तक चला मतदान

राजनीतिक धुरी कहे जाने वाले नवाबगंज में गांव का चुनाव भी दिलचस्प रहा। दोनों ही जगह 10.45 बजे तक मतदान होते रहे। मतदाताओं की भागीदारी के साथ दूसरे दिन यानी शुक्रवार को छुटपुट घटनाओं पंचायत चुनाव को लेकर होती रही।

मतपेटियों की सुरक्षा मजबूत

डीएम नितीश कुमार के मुताबिक विकास खंडों में रखी मतपेटियों की सुरक्षा के लिए पुलिसबल की तैनाती रखी गई है। दो मई को सुरक्षा चक्र में ही मतपेटियां खुलेंगी और मतगणना शुरू होगी। पंचायत चुनाव के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम अभी भी सक्रिय है। लोग इस कंट्रोल रूम पर अपनी शिकायत नोट करवा सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी