Bareilly Oxygen Shortage : बोकारो से 16 टन लिक्विड ऑक्सीजन लेकर बरेली पहुंचा टैंकर, ऑक्सीजन की किल्लत में मिली थोड़ी राहत

Bareilly Oxygen Shortage बरेली को हवाई मार्ग से ऑक्सीजन मिलने का रास्ता खुल चुका है। त्रिशूल एयरबेस से शुक्रवार को एक 24 टन का खाली कैप्शूल बोकारो के लिए एयरलिफ्ट किया गया। ऑक्सीजन प्लांट से गैस लेने के बाद यह कैप्शूल सड़क मार्ग से वापस बरेली पहुंचेगा।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 08:50 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 08:50 AM (IST)
Bareilly Oxygen Shortage : बोकारो से 16 टन लिक्विड ऑक्सीजन लेकर बरेली पहुंचा टैंकर, ऑक्सीजन की किल्लत में मिली थोड़ी राहत
एयरलिफ्ट हुआ 24 टन का ऑक्सीजन कैप्सूल।

बरेली, जेएनएन। Bareilly Oxygen Shortage : बरेली को हवाई मार्ग से ऑक्सीजन मिलने का रास्ता खुल चुका है। त्रिशूल एयरबेस से शुक्रवार को एक 24 टन का खाली कैप्शूल बोकारो के लिए एयरलिफ्ट किया गया। ऑक्सीजन प्लांट से गैस लेने के बाद यह कैप्शूल सड़क मार्ग से वापस बरेली पहुंचेगा। इसके अतिरिक्त, शुक्रवार देर रात 16 टन ऑक्सीजन लेकर एक और कैप्शूल बरेली पहुंच गया। इससे ऑक्सीजन की किल्लत में थोड़ी राहत मिली है।

बरेली प्रशासन ने ऑक्सीजन को एयरलिफ्ट कराने की तैयारी की थी। बरेली प्रशासन ने शासन को प्रस्ताव भेजकर अनुमति मांगी थी कि त्रिशूल एयरबेस के जरिए एयरलिफ्ट किया जा सकता है। शासन की अनुमति के बाद खाली टैंकर प्लेन में भेजा गया। इसके अतिरिक्त सीएचसी मीरगंज और बहेड़ी में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने की कवायद भी शुरू हो गई है। दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्थित प्लांट से कम से कम 30 बेड ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी। डीएसएम शुगर मिल के यूनिट हेड आशीष शर्मा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शीशगढ़ पर स्थित नवस्थापित कोविड हॉस्पिटल में प्रथम चरण में पांच व राजश्री मेडिकल कॉलेज पर नव स्थापित कोविड हॉस्पिटल में 10 कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी