Bareilly Oxygen Shortage News : मुरादाबाद और शाहजहांपुर में ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए बोकारो से बरेली पहुंची ट्रेन

Bareilly Oxygen Shortage News शाहजहांपुर बरेली और मुरादाबाद के कोविड मरीजों को राहत मिलेगी। बोकारो से आक्सीजन एक्सप्रेस शुक्रवार को दो बजे बरेली जंक्शन पहुंच गयी। बरेली जंक्शन पहुंचने के बाद टैंकरों को मुरादाबाद शाहजहांपुर के लिए रवाना कर दिया। आरपीएफ के निरीक्षक विपिन सिसौदिया ने यह जानकारी दी।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 02:54 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 02:54 PM (IST)
Bareilly Oxygen Shortage News : मुरादाबाद और शाहजहांपुर में ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए बोकारो से बरेली पहुंची ट्रेन
दो टैंकरों को मुराबादाबाद और शाहजहांपुर के लिए रवाना कर दिया गया।

बरेली, जेएनएन। Bareilly Oxygen Shortage News : शाहजहांपुर, बरेली और मुरादाबाद के कोविड मरीजों को राहत मिलेगी। बोकारो से आक्सीजन एक्सप्रेस शुक्रवार को दो बजे बरेली जंक्शन पहुंच गयी। बरेली जंक्शन पहुंचने के बाद टैंकरों को मुरादाबाद, शाहजहांपुर के लिए रवाना कर दिया। आरपीएफ के निरीक्षक विपिन सिसौदिया ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि बोकारो स्टील प्लांट से 22 घंटे में दोपहर दो बजे आक्सीजन एक्सप्रेस बरेली पहुंची।

इसके बाद एक टैंकर को बरेली एवं दो टैंकरों को मुराबादाबाद और शाहजहांपुर के लिए रवाना कर दिया गया। शाहजहांपुर और मुरादाबाद के लिए टैंकरों को 2. 45 बजे पर रवाना कर दिया गया। उन्होंने बताया कि बोकारो से यूपी पुलिस की अभिरक्षा में आक्सीजन एक्सप्रेस बरेली तक पहुंची हैं। जरूरी प्रक्रिया के बाद टैंकरों को मुरादाबाद और शाहजहांपुर के लिए रवाना कर दिया गया। इन दोनों ही टैंकरों को भी पुलिस की सुरक्षा में रवाना किया गया है। आक्सीजन की किल्लत को लेकर आक्सीजन की यह चौथी खेप आयी है। इससे पहले तीन खेप और आ चुकी हैं।

chat bot
आपका साथी