दवा और आवश्यक वस्तुओं में मुनाफाखोरी रोकने को बरेली में दौड़ रहीं तीन टीमें, जानिये टीम में कौन-कौन है शामिल

सर्जिकल आइटम दवा और आवश्यक वस्तुओं में मुनाफाखोरी करने वालों पर अब बरेली प्रशासन सीधे कार्रवाई करेगा।इसके लिए प्रशासन ने तीन टीमों का गठन किया है। वाणिज्यकर विभाग के अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि छापामारी करके वह देखे कि क्या गड़बड़ी की जा रही है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 04:15 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 04:15 PM (IST)
दवा और आवश्यक वस्तुओं में मुनाफाखोरी रोकने को बरेली में दौड़ रहीं तीन टीमें, जानिये टीम में कौन-कौन है शामिल
एडीशनल कमिश्नर वाणिज्य कर ग्रेड-1 मुक्तिनाथ शर्मा को टीमें करेंगी रिपोर्ट।

बरेली, जेएनएन। सर्जिकल आइटम, दवा और आवश्यक वस्तुओं में मुनाफाखोरी करने वालों पर अब बरेली प्रशासन सीधे कार्रवाई करेगा।इसके लिए प्रशासन ने तीन टीमों का गठन किया है। वाणिज्यकर विभाग के अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई कि कारोबारियों के प्रतिष्ठान पर छापामारी करके वह खरीद-बिक्री के रिकार्ड और स्टॉक का मिलानकर देखे कि क्या गड़बड़ी की जा रही है।

डीएम नितीश कुमार ने बताया कि आवश्यक वस्तु, दवा, चिकित्सीय उपकरण और खाद्य वस्तुओं के लिए दुकानदार निर्धारित से अधिक मूल्य वसूल कर रहे हैं। कोविड चिकित्सालय भी तय दरों से अधिक वसूली कर रहे हैं। तीन टीमों का गठन किया है। सभी टीमें एडीशनल कमिश्नर वाणिज्य कर ग्रेड-1 मुक्तिनाथ शर्मा को रिपोर्ट करेंगी। एडीशनल कमिश्नर एडीएम वित्त मनोज कुमार पांडेय को रिपोर्ट देंगे। ताकि कार्रवाई हो सके।

टीम एक : सचिन कुमार असिस्टेंट कमिश्रर, चंद्रकांत भूषण असिस्टेंट कमिश्रर, राकेश कंचन वाणिज्य कर अधिकारी, विनोद किशोर वाणिज्य कर अधिकारी, अनिल कुमार तिवारी वाणिज्य कर अधिकारी।

टीम दो : नितिन कुमार असिस्टेंट कमिश्नर, अवनीश कुमार चौधरी असिस्टेंट कमिश्नर, हीरालाल पाल वाणिज्य कर अधिकारी, भानू प्रताप वाणिज्य कर अधिकारी, कमलकांत बेलवाल वाणिज्य कर अधिकारी।

टीम तीन : संजीव कुमार ओमर असिस्टेंट कमिश्नर, अनिल कुमार असिस्टेंट कमिश्नर, संजीव कुमार गुप्ता वाणिज्य कर अधिकारी, नितिन कुमार वाजपेयी वाणिज्य कर अधिकारी, इंद्रजीत सिंह वाणिज्य कर अधिकारी।

chat bot
आपका साथी