बरेली में नगर निगम की मनमानी से बिजली विभाग को लगा ‘झटका’, हाईटेंशन लाइन के भराेसे हवा में लटका बिजली का पोल

Bareilly Nagar Nigam News शहर में नगर निगम की लापरवाही बिजली महकमे और हजारों उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन गई है। हरूनगला में बढ़ते हुए नाले के कटान की वजह से बिजली के पोल की जमीन खिसक गई है

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 24 Aug 2021 03:54 PM (IST) Updated:Tue, 24 Aug 2021 03:54 PM (IST)
बरेली में नगर निगम की मनमानी से बिजली विभाग को लगा ‘झटका’, हाईटेंशन लाइन के भराेसे हवा में लटका बिजली का पोल
बरेली में नगर निगम की मनमानी से बिजली विभाग को लगा ‘झटका’

बरेली, जेएनएन। Bareilly Nagar Nigam News : शहर में नगर निगम की लापरवाही बिजली महकमे और हजारों उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन गई है। हरूनगला में बढ़ते हुए नाले के कटान की वजह से बिजली के पोल की जमीन खिसक गई है और पोल हाईटेंशन लाइन के भरोसे हवा में लटक गए हैं। हाल ये हैं कि तार एक मकान पर भी गिर चुके हैं। यही नहीं, पोल करीब आधा दर्जन मुहल्लों में इस वजह से बिजली कटौती भी होती रहती है। इसके अलावा हाईटेंशन लाइन टूटने से हादसे का भी खतरा रहता है। जर्जर नाला दुरुस्त करने के लिए बिजली महकमे ने नगर निगम को पत्र भी लिखा, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

नौ जून को टैंकर गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया था नाला 

33 केवी सब स्टेशन महानगर की 33 केवी बिजली लाइन बीसलपुर रोड से होते हुए महानगर को जाती है। नौ जून को एक तेल का टैंकर अनियंत्रित होकर नाले को क्षतिग्रस्त करते हुए गिर गया था। इसके बाद नगर निगम ने नाले को दोबारा ठीक करने का आश्वासन दिया। बावजूद इसके नाला ठीक नहीं किया गया। बल्कि अत्यधिक बारिश की वजह से आसपास जमीन कटाव होने लगा। आठ अगस्त को 33 केवी लाइन का एक पोल मिट्टी के कटान की वजह से बिजली के तारों पर हवा में लटक गया।

भवन की दीवार पर चिपक गए थे हाईटेंशन तार 

कुछ दिन पहले बीसलपुर रोड पर ही एक भवन की दीवार पर हवा में लटके पोल की एचटी लाइन छू गई थी। तब बड़ा हादसा होते हुए बचा था। बिजली महकमे ने नगर निगम को भेजे पत्र में भी पोल के गिरने या हाईटेंशन लाइन टूटने से बड़ा हादसा होने का खतरा जताया है। हालांकि अभी तक नाला ठीक नहीं हो सका है।

नाला कटने से बिजली का पोल हवा में लटका रहता है। कुछ सपोर्ट लगाए हैं, वो भी काफी मददगार नहीं दिखते। नगर निगम को तत्काल नाले की दीवार दुरुस्त कराना चाहिए। - विनोद दीक्षित, गणेश पुरम

जब से बिजली के पोल हवा में लटके हैं, तब से बिजली आपूर्ति भी काफी प्रभावित हो रही है। सड़क से गुजरने वाले राहगीरों के भी हादसे की चपेट में आने का खतरा बना रहता है। - नितिन जोशी, वार्ड-17 अध्यक्ष, हरूनगला

इलाकाई लोगों की परेशानी को लेकर बिजली महकमे के अधिकारियों के साथ ही नगर निगम में भी मिलेंगे। क्षतिग्रस्त नाला जल्द से जल्द दुरुस्त करने की बात अधिकारियों तक रखी जाएगी। - नरेश शर्मा, पार्षद, हरूनगला

नाला दुरुस्त करने के लिए काम शुरू करने के बारे में बिजली विभाग को सूचना दे दी थी। जिससे पोल को सपोर्ट दिया जा सके। हालांकि केवल बल्ली का सपोर्ट है, जो पर्याप्त नहीं है। - मनोज गुप्ता, सहायक अभियंता, नगर निगम

क्षतिग्रस्त नाले की वजह से कटान लगातार बढ़ रहा है। इसी वजह से पोल का फाउंडेशन हट गया और हाईटेंशन तार के भरोसे पोल हवा में झूल गया। इसी वजह से एक मकान पर भी एचटी लाइन पहुंच गई। नाला और कटान दुरुस्त करने के लिए नगर निगम को पत्र लिखा है।- अनिल कुमार गर्ग, अधिशासी अभियंता, विद्युत नगरीय वितरण खंड-चतुर्थ, बरेली

chat bot
आपका साथी