Bareilly Nagar Nigam News: बरेली में चार गुना तक बढ़ जाएंगे विज्ञापन के रेट, होगी टेंडर प्रक्रिया

Bareilly Nagar Nigam News अगले वित्तीय वर्ष से शहर में विज्ञापन की प्रक्रिया बदलने की तैयारी है। विज्ञापन के दाम चार गुना तक बढ़ने की संभावना है। टेंडरिंग प्रक्रिया अपनाकर शहर में विज्ञापन दिए जाएंगे। इस बाबत नगर निगम बोर्ड में प्रस्ताव पास कराया गया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 02:05 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 02:05 PM (IST)
Bareilly Nagar Nigam News: बरेली में चार गुना तक बढ़ जाएंगे विज्ञापन के रेट, होगी टेंडर प्रक्रिया
Bareilly Nagar Nigam News: बरेली में चार गुना तक बढ़ जाएंगे विज्ञापन के रेट, होगी टेंडर प्रक्रिया

बरेली, जेएनएन। Bareilly Nagar Nigam News: अगले वित्तीय वर्ष से शहर में विज्ञापन की प्रक्रिया बदलने की तैयारी है। विज्ञापन के दाम चार गुना तक बढ़ने की संभावना है। टेंडरिंग प्रक्रिया अपनाकर शहर में विज्ञापन दिए जाएंगे। इस बाबत नगर निगम बोर्ड में प्रस्ताव पास कराया गया है। इसके लिए आपत्तियां मांगी गई हैं। विज्ञापनों में टेंडर व्यवस्था लागू होने पर टेंडर पूल होने की आशंका रहेगी।

मौजूदा समय में शहर में यूनिपोल, कैंटीलीवर, गेट इंट्री और सिंगिल पोल के काम दिए जाने को लेकर तमाम शिकायतें हुई। पार्षदों ने शहर में अवैध रूप से सैकड़ों यूनिपोल लगाए जाने का आरोप लगाया। यहां तक कि पार्षदों ने कई जगह खुद खड़े होकर यूनिपोल लगने का विरोध किया। उनके कहने पर अधिकारियों ने कई जगह से यूनिपोल हटवाए। अगले वित्तीय वर्ष से विज्ञापन साइटें देने की व्यवस्था में परिवर्तन होना है। नई नियमावली तैयार की गई है, जिसे बोर्ड की सहमति भी मिल चुकी है।

इसके तहत विज्ञापन साइट के दाम करीब चार गुना तक बढ़ाए जाने हैं। विज्ञापन देने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होनी है। बोर्ड में प्रस्ताव पास होने के बाद नई नियमावली के लिए आपत्तियां मांगी गई हैं। शहर में अब भी कई जगह अवैध तरीके से यूनिपोल लगे हुए हैं। शिकायत पर मंगलवार रात चौकी चौराहा के पास लगा एक यूनिपोल हटाया भी गया है। अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने बताया कि शहर में जहां भी अवैध यूनिपोल की शिकयात मिलती है, उसे हटवा दिया जाता है। 

chat bot
आपका साथी