Bareilly Monitoring News : अब सामुदायिक शौचालयों की माॅनिटरिंग करेंगे महिला स्वयं सहायता समूह, जानिए कितनी धनराशि मिलेगी प्रतिमाह

Bareilly Monitoring News स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। पूर्व में उन्हें राशन की दुकानें बिजली बिल का जिम्मा और अन्य जिम्मेदारी देकर उनकी आय बढ़ाने का प्रयास किया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 04:55 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 04:55 PM (IST)
Bareilly Monitoring News : अब सामुदायिक शौचालयों की माॅनिटरिंग करेंगे महिला स्वयं सहायता समूह, जानिए कितनी धनराशि मिलेगी प्रतिमाह
Bareilly Monitoring News : अब सामुदायिक शौचालयों की माॅनिटरिंग करेंगे महिला स्वयं सहायता समूह

बरेली, जेएनएन। Bareilly Monitoring News : स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। पूर्व में उन्हें राशन की दुकानें, बिजली बिल का जिम्मा और अन्य जिम्मेदारी देकर उनकी आय बढ़ाने का प्रयास किया। अब हर ग्राम पंचायत में बने सामुदायिक शौचालय का जिम्मा भी उन्हें दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें प्रतिमाह छह हजार रुपये की धनराशि भी दी जाएगी।

ग्राम पंचायतों में स्वच्छता को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके चलते ही ग्राम पंचायतों के बजट को दो हिस्सों में कर दिया गया है। इसमें एक हिस्सा ग्राम पंचायत के विकास और दूसरा हिस्सा ग्राम पंचायत की स्वच्छता पर खर्च किया जाएगा। इसे टाइट और अनटाइट बजट की श्रेणी में रखा गया है। स्वच्छता पर खर्च होने वाला बजट टाइट बजट है। इसके तहत सभी ग्राम पंचायतों में एक एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण होना था।

जिले की 1193 ग्राम पंचायतों में से 1160 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बना दिए गए हैं। शेष सभी सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूरा होने के बाद इन शौचालयों की देखरेख का जिम्मा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें छह हजार रुपये भी दिए जाएंगे, जिससे वह ठीक तरह से इसकी देखरेख कर सकें। इसके लिए जल्द ही स्वयं सहायता समूहों से आवेदन मांगे जाएंगे।

स्वच्छता को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बीते वर्ष से ग्राम पंचायतों के बजट के भी दो हिस्से कर दिए गए हैं। टाइट बजट स्वच्छता पर खर्च किया जा रहा है। गांवों में बने सामुदायिक शौचालयों की देखरेख का जिम्मा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दिया जाएगा। - चंद्रमोहन गर्ग, सीडीओ

chat bot
आपका साथी