हरिद्वार के आश्रमों में भटकते मिला बरेली का लापता व्यापारी, 49 दिन से गायब था सर्राफ काराेबारी

गायब सर्राफ विनय गाेयल 49वें दिन हरिद्वार में मिले। वह हरिद्वार के आश्रमों में भटक रहे थे। हरिद्वार में सर्राफ की तलाश को लगे पोस्टर को देख एक युवक ने पुलिस को सूचना दी। प्रेमनगर पुलिस हरिद्वार पहुंची। देरशाम विनय को बरेली लाया गया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:53 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:53 AM (IST)
हरिद्वार के आश्रमों में भटकते मिला बरेली का लापता व्यापारी, 49 दिन से गायब था सर्राफ काराेबारी
हरिद्वार के आश्रमों में भटकते मिला बरेली का लापता व्यापारी, 49 दिन से गायब था सर्राफ काराेबारी

बरेली, जेएनएन। : गायब सर्राफ विनय गाेयल 49वें दिन हरिद्वार में मिले। वह हरिद्वार के आश्रमों में भटक रहे थे। हरिद्वार में सर्राफ की तलाश को लगे पोस्टर को देख एक युवक ने पुलिस को सूचना दी। प्रेमनगर पुलिस हरिद्वार पहुंची। देरशाम विनय को बरेली लाया गया। प्रेमनगर पुलिस ने उनसे पूछताछ का तमाम प्रयास किया लेकिन, विनय ने कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया।

सूदखोर सर्राफाओं के उत्पीड़न से तंग आकर तीन अगस्त को विनय गाेयल भाई भाई ऋषभ गोयल के साथ घर से चले गए थे। ऋषभ वापस लौट आए लेकिन, विनय नहीं लौटे। ऋषभ ने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि दोनों जान देने से इरादे से घर से गए थे। ऋषभ की तहरीर पर प्रेमनगर पुलिस ने आलमगिरीगंज के चार सर्राफ विक्रम रस्तोगी, राधाकृष्ण रस्तोगी, अनिवल अग्रवाल उर्फ बस, प्रदीप अग्रवाल उर्फ मिन्टू पर व अन्य पर सूदखोरी अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज की थी। तफतीश में जुटी पुलिस को सर्राफ की अंतिम लोकेशन ब्रजघाट मिली।

विनय का मोबाइल, स्कूटी व सुसाइड लेटर बरामद हुआ था। काफी समय बाद भी जब विनय नहीं मिले तो स्वजन ने उनको तलाशने वाले को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की थी। बाकायदा पोस्टर भी छपवाए थे। बरेली से लेकर हरिद्वार तक पोस्टर चिपकाए गए थे। इंस्पेक्टर प्रेमनगर शितांशु शर्मा ने बताया कि विनय ने अभी तक पूछताछ में कुछ नहीं बताया है। बुधवार को उनसे पूछताछ की जाएगी।

chat bot
आपका साथी