बरेली मेयर ने सड़कों के गढ्ढा मुक्त न होने की बताई वजह, बोले- ठेकेदारों से इंजीनियर मांग रहे कमीशन

Bareilly Nagar Nigam नगर निगम में निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता के खिलाफ महापौर की शिकायतों का पुलिंदा लगातार खुलता जा रहा है। अब महापौर डा. उमेश गौतम ने मुख्य अभियंता बीके सिंह पर ठेकेदारों से 30 फीसद कमीशन मांगने का आरोप लगाया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:15 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:15 AM (IST)
बरेली मेयर ने सड़कों के गढ्ढा मुक्त न होने की बताई वजह, बोले- ठेकेदारों से इंजीनियर मांग रहे कमीशन
बरेली मेयर ने सड़कों के गढ्ढा मुक्त न होने की बताई वजह, बोले- ठेकेदारों से इंजीनियर मांग रहे कमीशन

बरेली, जेएनएन। Bareilly Nagar Nigam : नगर निगम में निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता के खिलाफ महापौर की शिकायतों का पुलिंदा लगातार खुलता जा रहा है। अब महापौर डा. उमेश गौतम ने मुख्य अभियंता बीके सिंह पर ठेकेदारों से 30 फीसद कमीशन मांगने का आरोप लगाया है। कहा है कि इसी कारण सड़कों के गड्ढे नहीं भरे जा रहे हैं।

महापौर का आरेाप है कि शहर में एक सितंबर से नगर निगम गड्ढा मुक्ति का अभियान चला रहा है लेकिन मुख्य अभियंता बीके सिंह ठेकेदारों से 30 प्रतिशत कमीशन मांगने के बाद ही काम दे रहे हैं। ऐसे में ठेकेदार काम करने से मना कर रहे हैं। इस वजह से खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत नहीं हो पा रही है। सड़कों की मरम्मत न होने से नगर निगम और सरकार दोनों की ही छवि पर दाग लग रहा है। मुख्य अभियंता ने आरोपों को निराधार बताया है।

70 फीसद काम एक इंजीनियर को देने के आरोप

कुछ समय पहले महापौर ने नगर निगम ने 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत करीब 35 करोड़ रुपये के टेंडर में करीब 70 फीसद काम एक अवर अभियंता को देने के आरोप मुख्य अभियंता पर लगाए थे। उन्होंने मुख्य अभियंता को हटाए जाने की संस्तुति नगर विकास मंत्री से भी की थी।

निर्माण विभाग में काफी भ्रष्टाचार हो रहा है। इस कारण शहर की सड़कें अब तक गड्ढामुक्त नहीं हो पाई हैं। इसके चलते मुख्य अभियंता से सड़कों के गड्ढा मुक्ति का काम हटाने के लिए नगर आयुक्त को पत्र भेजा है। डा. उमेश गौतम, महापौर

chat bot
आपका साथी