Bareilly Live Corona Virus News : कोरोना संक्रमित एलआइसी एजेंट की मौत, जिले में मरने वालों की संख्या हुई 19

Corona infected LIC agent die in Bareilly बरेली में कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हाे गई। जिसके बाद जिले में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 19 पर पहुंच गई है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 02:42 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 02:42 PM (IST)
Bareilly Live Corona Virus News : कोरोना संक्रमित एलआइसी एजेंट की मौत, जिले में मरने वालों की संख्या हुई 19
Bareilly Live Corona Virus News : कोरोना संक्रमित एलआइसी एजेंट की मौत, जिले में मरने वालों की संख्या हुई 19

बरेली, जेएनएन। Corona infected LIC agent die in Bareilly : बरेली में कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हाे गई। जिसके बाद जिले में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 19 पर पहुंच गई है। परिजनों ने अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसके बाद उनके शव को प्रशासन ने परिजनों को सौंप दिया है। परिजन उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया संजय नगर स्थित शमशान भूमि पर कर रहे है।

शहर के विशाल सिटी में रहने वाला एक व्यक्ति बीमा एजेंट था। परिजनों के अनुसार शुक्रवार की रात को उसकी हालत अचानक बिगड़ गई। जिसके चलते परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर आए। जहां ट्रू नेट मशीन से उनकी जांच कराई गई, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस पर हरकत में स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें तत्काल कोविड एल-2 अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सको के अनुसाद संक्रमित बीमा एजेंट को सर्दी लगने सहित खांसी और बुखार की दिक्कत थी।

शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी एल-2 अस्पताल की ओर से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दी गई। इसके बाद सभी प्रक्रिया पूरी कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन संजय नगर स्थित श्मशान भूमि पर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया कर रहे हैं। वहां प्रशासनिक अधिकारी तो मौजूद रहे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंची है। सीएमओ डॉ. विनीत कुमार शुक्ला ने बताया विभाग की टीम पीपीई किट आदि लेकर श्मशान भूमि गई है। 

chat bot
आपका साथी