बरेली: मुठभेड़ में पकड़े गए तीन पशु तस्करों पर लगेगा गैंगस्टर, संपत्ति जब्त के साथ चलेगा बुलडोजर

तीन पशु तस्करों को पुलिस ने बुधवार देर रात धर दबोचा। आरोपितों को देर रात तब पकड़ा गया पुलिस को देख आरोपित भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बचाव के लिए आरोपितों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 10:30 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 10:30 AM (IST)
बरेली: मुठभेड़ में पकड़े गए तीन पशु तस्करों पर लगेगा गैंगस्टर, संपत्ति जब्त के साथ चलेगा बुलडोजर
बरेली: मुठभेड़ में पकड़े गए तीन पशु तस्करों पर लगेगा गैंगस्टर, संपत्ति जब्त के साथ चलेगा बुलडोजर

बरेली, जेएनएन।  : तीन पशु तस्करों को पुलिस ने बुधवार देर रात धर दबोचा। आरोपितों को देर रात तब पकड़ा गया पुलिस को देख आरोपित भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बचाव के लिए आरोपितों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर झोंका जिसमे एक पशु तस्कर दिनेश निवासी अलीगंज के पैर में गोली लगी। दिनेश के गोली लगते ही उसके दोनों साथियों भूरा और अजीम खान भी घर लिए गए। इज्जतनगर पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपित दिनेश गुर्जर निवासी अलीगंज हिस्ट्रीशीटर है। हत्या के मामले में भी वह जेल जा चुका है। फरीदपुर निवासी भूरा भी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वही मुरादाबाद का रहने वाला अजीम खान पर भी पशु चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पशु तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने के साथ अवैध संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी