बरेली ड्रग विभाग ने परम मेडिकल का लाइसेंस किया सस्पेंड, जानें किस वजह से की गई कार्रवाई

दवा और सर्जिकल आइटम की कालाबाजार व जमाखोरी रोकने के लिए बरेली ड्रक विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। हाल ही में ड्रग विभाग ने मेहता सर्जिकल पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की थी।इसके बाद अब बरेली के ही परम मेडिकल पर कार्रवाई की है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 09:16 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 09:16 AM (IST)
बरेली ड्रग विभाग ने परम मेडिकल का लाइसेंस किया सस्पेंड, जानें किस वजह से की गई कार्रवाई
ड्रग विभाग ने शास्त्री मार्केट के दवाओं के थोक कारोबारी परम मेडिकल का लाइसेंस सस्पेंड किया है।

बरेली, जेएनएन। दवा और सर्जिकल आइटम की कालाबाजार व जमाखोरी रोकने के लिए बरेली ड्रक विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। हाल ही में ड्रग विभाग ने मेहता सर्जिकल पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की थी।इसके बाद अब बरेली के ही परम मेडिकल पर कार्रवाई की है। ड्रग विभाग ने शास्त्री मार्केट के दवाओं के थोक कारोबारी परम मेडिकल का लाइसेंस सस्पेंड किया है। कुछ दिन पहले ड्रग इंस्पेक्टर उर्मिला वर्मा ने सैनिटाइजर के नमूने लिए थे। कारोबारी सैनिटाइजर की खरीदफरोख्त के दस्तावेज पेश नहीं कर सके। इसलिए ड्रग विभाग ने कार्रवाई करते हुए परम मेडिकल का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया। 

chat bot
आपका साथी