बरेली डीएम ने पांच-पांच परीक्षा केंद्रों के सत्यापन के दिए निर्देश, बाेले- मुख्य रूप से देख लें ये व्यवस्था

जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में सोमवार को यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र के निर्धारण के संबंध में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने डीआइओएस को पारदर्शिता के साथ परीक्षा कराने के निर्देश दिए। कहा कि जल्द ही पांच-पांच परीक्षा केंद्रों का सत्यापन किया जाए।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 04:08 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 04:08 PM (IST)
बरेली डीएम ने पांच-पांच परीक्षा केंद्रों के सत्यापन के दिए निर्देश, बाेले- मुख्य रूप से देख लें ये व्यवस्था
बरेली डीएम ने पांच-पांच परीक्षा केंद्रों के सत्यापन के दिए निर्देश, बाेले- मुख्य रूप से देख लें ये व्यवस्था

बरेली, जेएनएन। जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में सोमवार को यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र के निर्धारण के संबंध में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने डीआइओएस को पारदर्शिता के साथ परीक्षा कराने के निर्देश दिए। कहा कि जल्द ही पांच-पांच परीक्षा केंद्रों का सत्यापन किया जाए।

जिला विद्यालय निरीक्षक डा. मुकेश कुमार सिंह ने अवगत कराया कि जिले के 414 विद्यालयों की सूचना माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर आनलाइन अपलोड कर दी गई है। परीक्षा केंद्रों का सत्यापन समिति द्वारा करा लिया गया है। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी व डीआइओएस को निर्देशित किया कि पांच-पांच परीक्षा केंद्रों का और सत्यापन किया जाए, सत्यापन के दौरान परीक्षा केंद्र में मुख्य रूप से विद्यालय का भवन, बाउंड्री वाल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति, फर्नीचर, वाइस रिकार्डर, सीसी टीवी कैमरा आदि की व्यवस्था को देख लें।

परीक्षा केंद्र के प्रत्येक रूम में दो सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। साथ ही सत्यापन के बाद सत्यापन रिपोर्ट समय उपलब्ध कराने को कहा गया। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार, जीआइसी के प्रधानाचार्य बीएल गौतम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी