नेपाल बार्डर पहुंचे बरेली डीआईजी, ली टाॅप-टेन अपराधियों की जानकारी, दिए ये निर्देश

अपराध पर नए सिरे से लगाम लगाने के लिए बरेली डीआईजी राजेश कुमार पांडेय ने अपनी कवायद शुरु कर दी है। जिसके चलते बुधवार को वह अचानक मझौला बार्डर पहुंचे।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 04:15 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 04:15 PM (IST)
नेपाल बार्डर पहुंचे बरेली डीआईजी, ली टाॅप-टेन अपराधियों की जानकारी, दिए ये निर्देश
नेपाल बार्डर पहुंचे बरेली डीआईजी, ली टाॅप-टेन अपराधियों की जानकारी, दिए ये निर्देश

पीलीभीत, जेएनएन। अपराध पर नए सिरे से लगाम लगाने के लिए बरेली डीआईजी राजेश कुमार पांडेय ने अपनी कवायद शुरु कर दी है। जिसके चलते बुधवार को वह अचानक मझौला बार्डर पहुंचे। जहां उन्होंने पीलीभीत से नेपाल जाने वाले रास्ते को चेक किया। इसके साथ ही डीआइजी उत्तराखंड बार्डर भी पहुंचे। जहां बैरियर पर करीब बीस मिनट रुके। यहां डीआईजी ने पुलिस अफसरों से अपराध की स्थिति के बारें में भी जानकारी ली। उन्होंने टाॅपटेन अपराधियों की सूची बनाकर उन पर कार्रवाई करने के भी आदेश दिए है। बैरियर से लौटकर वह मझौला चौकी पर भी रुके। जिसके बाद वह न्यूरिया थाने पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस अफसरों के साथ बैठक वार्ता की। इस दौरान उनके साथ एस पी जय प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी, सीओ सदर प्रमोद कुमार, न्यूरिया थाना प्रभारी खीम सिंह जलाल भी रहे।

chat bot
आपका साथी