Bareilly Development News : बरेली कमिश्नर बाेले- बारिश में न रूके बस अड्डे निर्माण कार्य, संशोधित ड्राइंग मिलने के बाद शुरू होंगे काम

Bareilly Development News मिनी बाईपास फरीदपुर और फतेहगंज पश्चिमी के बस अड्डों के निर्माण कार्य बारिश की वजह से रूकने नहीं चाहिए। उन्हें जल्द पूरा कराया जाना है। कमिश्नर आर. रमेश कुमार ने प्रस्तावित बस स्टेशन मीरगंज फरीदपुर के निर्माण कार्यों की समीक्षा की।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 12:39 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 12:39 PM (IST)
Bareilly Development News :  बरेली कमिश्नर बाेले- बारिश में न रूके बस अड्डे  निर्माण कार्य, संशोधित ड्राइंग मिलने के बाद शुरू होंगे काम
Bareilly Development News : बरेली कमिश्नर बाेले- बारिश में न रूके बस अड्डे निर्माण कार्य

बरेली, जेएनएन। Bareilly Development News : मिनी बाईपास, फरीदपुर और फतेहगंज पश्चिमी के बस अड्डों के निर्माण कार्य बारिश की वजह से रूकने नहीं चाहिए। उन्हें जल्द पूरा कराया जाना है। कमिश्नर आर. रमेश कुमार ने मिनी बाईपास में सेंट्रल जेल की जमीन पर प्रस्तावित बस स्टेशन, मीरगंज, फरीदपुर के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। आरएम रोडवेज आरके त्रिपाठी से निर्माण जल्दी पूरे कराने को कहा। कार्यदायी संस्था यूपी सिडको ने बताया कि इज्जतनगर बस स्टेशन बनाने के लिए लखनऊ पश्चिमी परिवहन निगम मुख्यालय के अधिशासी अभियंता को संशोधित ड्राईग भेजी गई है।

स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू किया जाएगा। जिला वन अधिकारी भारत लाल ने कहा कि मिनी बाईपास की जमीन से 125 पेड़ों को हटाया जा चुका है। उस जगह पर निर्माण कार्य शुरू किया जा सकता है। फरीदपुर में बन रहे बस स्टेशन के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। कमिश्नर ने परियोजना निदेशक को कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं की सूची बनाकर उपलब्ध कराई जाएं। अपर आयुक्त प्रशासन अरूण कुमार, वनाधिकारी भारत लाल, अपर अभियंता आरपी सिंह, कार्यदायी संस्था एआर रिजवी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी