Bareilly Crime : बरेली में शीशगढ़ पुलिस ने दो लाख लेकर तस्कर को छोड़ा, एडीजी को किया ट्वीट, वायरल हुआ आडियो

Bareilly Crime बरेली में शीशगढ़ पुलिस पर दो लाख रुपये लेकर तस्कर का छोड़ने का आरोप लगा है। आरोप है कि शीशगढ़ पुलिस दो तस्करों का पकड़ कर लाई। उनके पास से कुछ बरामद भी नहीं हुआ लेकिन कार्रवाई का डर दिखाकर दो लाख रुपये ले लिये गए।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 03:14 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 03:14 PM (IST)
Bareilly Crime : बरेली में शीशगढ़ पुलिस ने दो लाख लेकर तस्कर को छोड़ा, एडीजी को किया ट्वीट, वायरल हुआ आडियो
Bareilly Crime : बरेली में शीशगढ़ पुलिस ने दो लाख लेकर तस्कर को छोड़ा, एडीजी को किया ट्वीट

बरेली, जेएनएन। Bareilly Crime : बरेली में शीशगढ़ पुलिस पर दो लाख रुपये लेकर तस्कर का छोड़ने का आरोप लगा है। आरोप है कि शीशगढ़ पुलिस दो तस्करों का पकड़ कर लाई। उनके पास से कुछ बरामद भी नहीं हुआ लेकिन, कार्रवाई का डर दिखाकर दो लाख रुपये ले लिये गए। शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर एक आडियाे वायरल हुआ। वायरल आडियो काे एडीजी अविनाश चंद्र को टैग करते हुए ट्वीट किया गया। लिखा गया कि ड्रग्स के कथित मामले में पूछताछ को पकड़े दो युवकों को थाना शीशगढ़ पुलिस ने दो लाख रुपये लेकर छोड़ा। शीशगढ़ के ही सपा नेता ने डील कराई। नेता का नाम लेते हुए युवक कह रहा है कि पहले खाते में डेढ़ लाख रुपये भेजे फिर पचास हजार। पूरे मामले की जांच एसएसपी ने सीओ बहेड़ी को सौंप दी है। सीओ बहेड़ी अजय गौतम ने तस्करी के मामले से इन्कार किया। कहा कि दो युवकों के बीच लेन-देन का विवाद था। पैसे लेने वाला युवक पैसे देने पर राजी हो गया था। फिर मामला शांत हो गया था। बावजूद वायरल आडियो की जांच कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी