Bareilly Crime : मोटर साइकिल धीमें चलाने को कहा तो युवकों ने सिपाही को धुना, भीड़ ने पकड़ा

उत्तर प्रदेश के बरेली में बाइक सवार दो युवकों ने एक सिपाही की जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसकी वर्दी फट गई। सिपाही से मारपीट होते देख भीड ने एक युवक को पकड़ लिया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 04:10 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 05:48 PM (IST)
Bareilly Crime : मोटर साइकिल धीमें चलाने को कहा तो युवकों ने सिपाही को धुना, भीड़ ने पकड़ा
Bareilly Crime : मोटर साइकिल धीमें चलाने को कहा तो युवकों ने सिपाही को धुना, भीड़ ने पकड़ा

बरेली, जेएनएन। Bareilly Crime :  उत्तर प्रदेश के बरेली में बाइक सवार दो युवकों ने एक सिपाही की जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसकी वर्दी फट गई। सिपाही से मारपीट होते देख भीड ने जहां रहे एक युवक को पकड़ लिया, वहीं उसका साथी भाग निकला। मामले में पुलिस ने भागे हुए युवक की तलाश शुरू कर दी है।

बरेली पुलिस लाइन में तैनात सिपाही रणधीर सिंह ड्यूटी पर पैदल जा रहा था। इसी दौरान चौपुला चौराहे के पास बाइक पर सवार दो युवक निकले। जिस पर सिपाही ने बाइक सवार युवकों से धीमें बाइक चलाने की बात कही। सिपाही का आरोप है कि इसी बात को लेकर बाइक सवार युवक उससे भिड़ गए। उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया। बीच चौराहे पर दो युवकों द्वारा सिपाही को पीटे जाने पर एक युवक को भीड़ ने पकड़ लिया। जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला।

इधर सिपाही से मारपीट होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी पकड़े गए युवक को थाने ले आए। जहां पर पूछताछ के दौरान पकडे़ गए युवक ने अपना नाम विपिन निवासी कर्मचारी नगर बताया है। जो अपने एक दोस्त के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। मामले में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरु कर दी है। इसके साथ ही पुलिस मामले में भागे हुए साथी को भी खोज रही है।

chat bot
आपका साथी