Bareilly Crime : बरेली में बेटी को जन्म देने पर ससुरालियों ने विवाहिता की हत्या कर गायब किया शव, पति सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज

Bareilly Crime बरेली में 14 दिन पहले बेटी को जन्म देने से नाराज ससुरालियों द्वारा विवाहिता की हत्या कर शव को गायब करने का मामला सामने आया है।विवाहिता के परिजनों ने जहां ससुरालियों पर दहेज की मांग को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:47 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:47 AM (IST)
Bareilly Crime : बरेली में बेटी को जन्म देने पर ससुरालियों ने विवाहिता की हत्या कर गायब किया शव, पति सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज
Bareilly Crime : बरेली में बेटी को जन्म देने पर ससुरालियों ने विवाहिता की हत्या कर गायब किया शव

बरेली, जेएनएन। Bareilly Crime: बरेली में 14 दिन पहले बेटी को जन्म देने से नाराज ससुरालियों द्वारा विवाहिता की हत्या कर शव को गायब करने का मामला सामने आया है।विवाहिता के परिजनों ने जहां ससुरालियों पर दहेज की मांग को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है, वहीं पुलिस ने मामले मेें पति, सास, ससुर सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि घटना के बाद से मासूम बच्ची सहित ससुराली जन फरार है।

थाना अलीगंज के ग्राम कल्यानपुर के मजरा मंझा की प्रेमादेवी पत्नी रामकिशन ने बताया कि वह 20 वर्ष से मायके में भाई भगवानदास के पास रह रही हैं।उनके पति रामकिशन बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। उनकी पुत्री कमलेश उर्फ मालू को उसके भाई ने ही पालकर बड़ा किया। उन्होंने गत वर्ष उसकी शादी थाना भमोरा के ग्राम ¨झझरी के यशपाल पुत्र रामपाल के साथ की थी। आरोप है कि उसके ससुराली शादी में मिले दहेज से संतुष्ट नहीं थे।

14 दिन पूर्व उसने पुत्री को जन्म दिया तो वे लोग नाराज हो गए। उनका कहना है कि सोमवार को उन्हें किसी ने फोन करके जानकारी दी कि उनकी पुत्री की हत्या कर शव रामगंगा में फेंक दिया है।वह पड़ोसियों के साथ वहां पहुंचीं तो न उसे पुत्री का शव मिला न ही उसके ससुराल वाले।मंगलवार को उसने पति यशपाल, ससुर रामपाल, सास सावित्री, ननद लज्जावती व चचिया ससुर छेदालाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

दो दिन से शव तलाश रही पुलिस

सोमवार को सूचना मिलने के बाद से ही थाना भमोरा पुलिस महिला के शव को रामगंगा क्षेत्र में तलाश रही है, लेकिन अभी तक उन्हें विवाहिता नहीं मिल सकी । थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि एक संदिग्ध को हिरासत में लेने पर यह जानकारी मिली है कि ट्रैक्टर ट्रॉली से एक शव को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया था लेकिन पुलिस जीप को आता देख शव के हाथ पैरों में रेत भरे कट्टे बांधकर रामगंगा में फेंक दिया गया। मौके पर रस्सी के टुकड़े भी मिले हैं।हालांकि सत्यता का पता तो शव के मिलने के बाद ही लग सकेगा।

14 दिन की मासूम भी है गायब

मृतका कमलेश ने 14 दिन पूर्व ही एक बेटी को जन्म दिया था।उसकी मौत के बाद उसकी मासूम पुत्री भी नहीं मिल रही है। बताया जाता है कि उसकी सास उसे अपने साथ लेकर फरार हो गई है।

भांजी की मौत पर थम गई मामा की सांसें

मृतका कमलेश को मामा भगवानदास ने एक वर्ष की आयु से पुत्री की तरह पाला था। उन्होंने ही एक वर्ष पूर्व ही उसका विवाह किया।सोमवार शाम जब उन्हें कमलेश की मौत की सूचना मिली तो वह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए।उन्होंने भी दम तोड़ दिया।मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

chat bot
आपका साथी