Bareilly Crematorium News : बरेली में सात शव की कोविड प्रोटोकाल के तहत हुई अंत्येष्टि, जानिये कितने सामान्य अंतिम संस्कार हुए

Bareilly Crematorium News कोरोना संक्रमण के प्रकोप को कम करने की दृष्टि से लगे लॉकडाउन का असर राहत देने लगा है। अप्रैल के शुरुआत से ही श्मशान में धधक रहीं चिताएं अब मई के पहले सप्ताह से ठंडी होने लगी हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 01:35 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 01:35 PM (IST)
Bareilly Crematorium News : बरेली में सात शव की कोविड प्रोटोकाल के तहत हुई अंत्येष्टि, जानिये कितने सामान्य अंतिम संस्कार हुए
सामान्य के साथ ही काेविड शवों की संख्या में हर रोज कमी आ रही है।

बरेली, जेएनएन। Bareilly Crematorium News : कोरोना संक्रमण के प्रकोप को कम करने की दृष्टि से लगे लॉकडाउन का असर राहत देने लगा है। अप्रैल के शुरुआत से ही श्मशान में धधक रहीं चिताएं अब मई के पहले सप्ताह से ठंडी होने लगी हैं। सामान्य के साथ ही काेविड शवों की संख्या में हर रोज कमी आ रही है।

सिटी श्मशान भूमि के प्रभारी त्रिलोकी नाथ ने बताया कि अप्रैल के पहले सप्ताह से ही श्मशान में शवों का आंकड़ा बढ़ना शुरू हो गया था। 10 अप्रैल के बाद से स्थिति ये थी श्मशान में चबूतरे खाली न होने पर मजबूरन शवों की अंत्येष्टि जमीन पर करनी पड़ रही थी। लेकिन, अब लॉकडाउन के कुछ समय बाद इसका असर दिखने लगा है। मई के पहले सप्ताह से श्मशान में हर रोज शवों की संख्या में कमी आ रही है।

बताया कि शनिवार को भी 14 शवों में से दो शव की अंत्येष्टि कोविड प्रोटोकॉल से की गई। संजयनगर श्मशान भूमि में 17 शवों में से चार शवों का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल से किया गया। वहीं गुलाबबाड़ी श्मशान भूमि में दो सामान्य और एक कोविड शव की अंत्येष्टि हुई। वहीं रामगंगा किनारे शवों की अंत्येष्टि की बात करें तो अप्रैल माह में करीब 550 और मई माह में अब तक करीब 150 शवों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी