Bareilly Coronavirus Vaccination News : बरेली में कोविड वैक्सीन लगवाने के मामले में युवाओं ने बुजुर्गों को पीछे छोड़ा

Bareilly Coronavirus Vaccination News कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन ही एक मात्र उपाय है। इसके चलते ही युवा वैक्सीनेशन कराने में सबसे आगे हैं। जिले में एक मई से युवाओं का वैक्सीनेशन शुरू हुआ और वह मात्र 40 दिन में अधेड़ और बुजुर्गों से आगे निकल गए।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 07:37 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 07:37 AM (IST)
Bareilly Coronavirus Vaccination News : बरेली में कोविड वैक्सीन लगवाने के मामले में युवाओं ने बुजुर्गों को पीछे छोड़ा
अब तक 2.20 लाख युवा लगवा चुके वैक्सीन, 45 से 60 वर्ष से वालों की संख्या 1.68 लाख तक पहुंची।

बरेली, जेएनएन। Bareilly Coronavirus Vaccination News : कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन ही एक मात्र उपाय है। इस बात को युवा अच्छे से समझ चुके हैं। इसके चलते ही युवा वैक्सीनेशन कराने में सबसे आगे हैं। जिले में एक मई से युवाओं का वैक्सीनेशन शुरू हुआ और वह मात्र 40 दिन में अधेड़ और बुजुर्गों से आगे निकल गए। अब तक जिले में 2.20 लाख युवा वैक्सीनेशन करा चुके हैं, जबकि 45 से 60 वर्ष तक वाले लोगों की संख्या 1.68 लाख है, जबकि सबसे पीछे बुजुर्ग हैं, जिनकी संख्या अब तक मात्र 1.05 लाख तक ही पहुंच सकी है।

जिले के 142 सेंटरों पर अब वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। वैक्सीनेशन के लिए युवाओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ते जाने पर सेंटर बढ़ाए गए हैं। हालांकि इस दौरान वैक्सीन की कमी के चलते प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन का कार्य बंद कर दिया गया है। एक मई को जबसे युवाओं का वैक्सीनेशन शुरू हुआ। इस कैटेगरी में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को शामिल किया गया। अब तक 40 दिन में 2,20607 युवाओं ने वैक्सीनेशन करा लिया है। वहीं चौथे चरण से वैक्सीनेशन करा रहे 45 से 60 वर्ष के 168438 लोगों ने ही वैक्सीन लगवाई है। वहीं बुजुर्ग जो तीसरे चरण से वैक्सीनेशन करा रहे हैं, उनकी संख्या मात्र 1,05,304 ही पहुंच सकी है। बता दें कि अब तक जिले में 593055 डोज लगाई गईं।

अफसरों की बढ़ रही बेचैनी : यह चौकाने वाली बात ही है कि पहली डोज 494616, जबकि दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या मात्र 98441 ही है। पहली और दूसरी डोज के बीच इतना बड़ा अंतर अधिकारियों को बेचैन किए है। दूसरी डोज लगवाने वालों को जागरूक करते हुए विभाग की ओर से लगातार फोन व मैसेज किए जा रहे हैं। जिनका समय पूरा हो जाता है, उन्हें एक या दो दिन पहले मैसेज भेजे जा रहे हैं, जिससे वह आकर वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा लें।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि वैक्सीनेशन बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। दूसरी डोज लगवाने कम लोग आ रहे हैं। इनकी संख्या बढ़ाने के लिए लोगों को संदेश आदि भेजकर बुलाया जा रहा है। वैक्सीनेशन में जिले की स्थिति अच्छी है।

आंकड़ों में स्थिति

593055 डोज अब तक जिले में लगाई गई

494614 लोगों को पहली डोज लगाई गईं

98441 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई

141 सेंटरों पर चला रहा वैक्सीनेशन

220607 लोग 18 से 44 उम्र वाले जिन्होंने लगवाई वैक्सीन

168438 लोग 44 से 60 उम्र वाले जिन्होंने लगवाई वैक्सीन

105304 लोग 60 से अधिक उम्र वाले जिन्होंने लगवाई वैक्सीन

67604 डोज कोवैक्सीन की लगी

525451 डोज कोविशील्ड की लगीं

chat bot
आपका साथी