Bareilly Coronavirus Vaccination News : बरेली के निजी अस्पतालों में अभी शुरू नहीं हुआ वैक्सीनेशन, जानिये सरकारी अस्पतालों के हालात

Bareilly Coronavirus Vaccination News जिले के 31 सरकारी केंद्रों पर 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण हुआ। इनमें चार हजार युवाओं के वैक्सीनेशन का लक्ष्य था इनमें से जिसमें से 3247 लोगों ने टीकाकरण कराया। इस तरह करीब 81.18 फीसद से ज्यादा युवाओं ने टीकाकरण कराया।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 12:50 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 12:50 PM (IST)
Bareilly Coronavirus Vaccination News : बरेली के निजी अस्पतालों में अभी शुरू नहीं हुआ वैक्सीनेशन, जानिये सरकारी अस्पतालों के हालात
बरेली में एक दिन में 4000 युवाओं के टीकाकरण का था लक्ष्य, 3247 ने कराया टीकाकरण।

बरेली, जेएनएन। Bareilly Coronavirus Vaccination News : जिले के 31 सरकारी केंद्रों पर 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण हुआ। इनमें चार हजार युवाओं के वैक्सीनेशन का लक्ष्य था, इनमें से जिसमें से 3247 लोगों ने टीकाकरण कराया। इस तरह करीब 81.18 फीसद से ज्यादा युवाओं ने टीकाकरण कराया।शासन ने गुरुवार को अन्य उम्र वर्ग के लिए 9100 लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य दिया था। इनमें 45 से 59 साल और 60 साल से ऊपर आयुवर्ग के लोग शामिल थे। पहली और दूसरी डोज मिलाकर 5132 लोगों ने टीकाकरण कराया। इस हिसाब से अन्य आयुवर्ग में 56.40 फीसद टीकाकरण हुआ।

ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा हुआ टीकाकरण : जिले में गुरुवार शाम तक सरकारी अस्पताल और अन्य सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में कुल 8,379 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें से शहर के सरकारी केंद्रों पर 3,562 लोगों ने टीकाकरण कराया। वहीं, जिले के ग्रामीण इलाकों में 4,817 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। यानी, ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा टीकाकरण हुआ।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.आरएन सिंह ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर अब लोगों का विश्वास कई गुना बढ़ा है। युवाओं ने उत्साह के साथ टीकाकरण कराया है। जल्द इस आयुवर्ग में और टीकाकरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी