Bareilly Coronavirus Vaccination News : बरेली में कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के बाद दूसरी के लिए कम पहुंच रहे लोग

Bareilly Coronavirus Vaccination News टीकाकरण के प्रति लोगों की जागरूकता लगातार बढ़ रही है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने 15 हजार लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके सापेक्ष 9639 लोगों ने कोविड संक्रमण के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए टीकाकरण कराया।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 04:08 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 04:08 PM (IST)
Bareilly Coronavirus Vaccination News : बरेली में कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के बाद दूसरी के लिए कम पहुंच रहे लोग
18 से 44 आयुवर्ग में 5,798 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 440 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई।

बरेली, जेएनएन। Bareilly Coronavirus Vaccination News : टीकाकरण के प्रति लोगों की जागरूकता लगातार बढ़ रही है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने 15 हजार लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके सापेक्ष 9,639 लोगों ने कोविड संक्रमण के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए टीकाकरण कराया। इनमें 45 से ज्यादा आयुवर्ग के सात हजार लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य था। इनमें से 3,401 लोगों ने टीकाकरण कराया। वहीं 18 से 44 आयुवर्ग में 5,798 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 440 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। इस आयु वर्ग में आठ हजार लोगों का टीकाकरण होना था, यानी इस आयुवर्ग में करीब 78 फीसद लक्ष्य हासिल हुआ।

विशेष टीकाकरण केंद्रों पर भी लगी वैक्सीन : शहर में कई जगह विशेष केंद्रों पर भी टीकाकरण किया गया। इनमें अभिभावक और महिला स्पेशल टीकाकरण केंद्र बनाकर वैक्सीन लगाई गई। वहीं, शहर में 13 अलग-अलग जगह भी वैक्सीन लगाई गई।इनमें गांधीनगर में विधायक और कैंट में महापौर के कैंप आफिस में कैंप लगाकर टीकाकरण किया गया।इसके अलावा जिला जेल और सेंट्रल जेल में भी वैक्सीनेशन हुआ।

टीकाकरण केंद्र -18-44 - 45 प्लस - कुल

नवाबगंज तहसील- 50 -20 -70

फरीदपुर तहसील - 11 - 10 - 21

बहेड़ी बिजली सब स्टेशन - 50 - कोई नहीं- 50

बीएसए ऑफिस- 42 -11- 53

गांधी नगर कैंप - 195 - 98-293

कैंट कैंप- 63 - 20-83

डॉ.जौहरी कैंप - कोई नहीं - 68 - 68

ईसीएचएस - 11 -कोई नहीं-11

कैंट जनरल अस्पताल- 41 - कोई नहीं- 41

अग्रसेन पार्क-140 - 42 - 182

पुराना रोडवेज बस अड्डा-22- कोई नहीं- 22

जिला जेल - 120-कोई नहीं-120

सेंट्रल जेल- 109- कोई नहीं-109

chat bot
आपका साथी