Bareilly Coronavirus News Update : रहे होशियार क्योंकि खतरा है अभी बरकरार

कोरोना से बचाव के लिए अब और ज्यादा सतर्कता बरतने की जरुरत है क्योंकि जिले में तेजी से कोरोना पैर पसार रहा है। हर रोज कोरोना मामलों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:50 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 11:50 PM (IST)
Bareilly Coronavirus News Update : रहे होशियार क्योंकि खतरा है अभी बरकरार
Bareilly Coronavirus News Update : रहे होशियार क्योंकि खतरा है अभी बरकरार

बरेली, जेएनएन। Coronavirus News Update : कोरोना से बचाव के लिए अब और ज्यादा सतर्कता बरतने की जरुरत है क्योंकि जिले में तेजी से कोरोना पैर पसार रहा है। हर रोज कोरोना मामलों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। वही मृत्यु दर चिंता का विषय बनी हुई है। अब तक 88 मौतें हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री से लेकर चिकित्सा स्वास्थ्य राज्य मंत्री तक जिले का दौरे का रहे है तो नोडल पऱभारी भी जिले में डेरा डाल चुके हैं लेकिन इसके बावजूद कोरोना के मामलों में बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में खास तौर पर सतर्कता बरतने की जरुरत है। हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक 2353 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं जिले में अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4335 है।

क्या कहता है आंकड़ा

जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या – 4335

ठीक होकर घर जा चुके हैं – 2353

अब तक कोरोना से हुई मौतें – 88

लॉकडाउन उल्लंघन में एफआइआर -2217

इनमें अब तक हुई गिरफ्तारियां – 6992

सीज किए गए वाहन – 454

जुर्माने में वसूली गई राशि – 21593450

अब तक तैयार किए गए मास्क – 429697

वितरित किए गए मास्क की संख्या -372339

कोरोना के मामलों को नियंत्रित करने के लिए सरकार और पऱशासन की तरफ से हर संभव कोशिश की जा रही है। लोग भी एहतियात बरतें क्योंकि जागरुकता ही इसका बचाव है। चंदऱमोहन गर्ग, सीडीओ

 

chat bot
आपका साथी