आला हजरत ट्रेन से उतरे यात्रियों में निकले 10 कोरोना संक्रमित, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय का कार्मिक भी पॉजिटिव

तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार देर रात गुजरात के भुज से बरेली आयी आला हजरत एक्सप्रेस से आए 102 यात्रियों की हुई जांच में 10 यात्री कोरोना संक्रमित निकले हैं।इस ट्रेन में रोज कोरोना संक्रमित यात्री निकल रहे हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 04:43 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 04:43 PM (IST)
आला हजरत ट्रेन से उतरे यात्रियों में निकले 10 कोरोना संक्रमित, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय का कार्मिक भी पॉजिटिव
जंक्शन पर तैनात स्टाफ की कोविड जांच में स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में तैनात एक कार्मिक भी कोरोना संक्रमित निकला है।

बरेली, जेएनएन। तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार देर रात गुजरात के भुज से बरेली आयी आला हजरत एक्सप्रेस से आए 102 यात्रियों की हुई जांच में 10 यात्री कोरोना संक्रमित निकले हैं। बता दें कि इस ट्रेन में रोजाना एक से पांच के बीच में कोरोना संक्रमित यात्री निकल रहे हैं। वहीं जंक्शन पर तैनात स्टाफ की कोविड जांच में स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में तैनात एक कार्मिक भी कोरोना संक्रमित निकला है। जबकि एक अन्य महिला भी कोरोना संक्रमित बताई जा रही है। स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने सभी स्टाफ से कोविड जांच कराने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी