Bareilly Coronavirus News : बरेली में टूटा कोरोना संक्रमण का रिकार्ड, डीआइओ समेत 971 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Bareilly Coronavirus News कोरोना संक्रमण का शिकार स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी व कर्मचारी भी हो रहे हैं। मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में 971 लोग कोरोना संक्रमित मिले इनमें जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व महकमे के ही जिला प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 06:34 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:34 AM (IST)
Bareilly Coronavirus News : बरेली में टूटा कोरोना संक्रमण का रिकार्ड, डीआइओ समेत 971 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
सीएमओ कार्यालय में भी एक संक्रमित मिलने के बाद अफरा-तफरी।

बरेली, जेएनएन। Bareilly Coronavirus News : कोरोना संक्रमण का शिकार स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी व कर्मचारी भी हो रहे हैं। मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में 971 लोग कोरोना संक्रमित मिले, इनमें जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व महकमे के ही जिला प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हैं। महकमे के दो लोग संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे के कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन विभाग खाली कराकर सभी कमरों में सैनिटाइजेशन कराया गया। जिले में अब 5100 से ज्यादा कोविड के एक्टिव केस हो गए हैं। पांच सौ से ज्यादा संक्रमित आरटी-पीसीआर रिपोर्ट में आए हैं।

जिले में सर्वाधिक 5336 जांच हुईं

जिले में अभी तक तीन से साढ़े तीन हजार जांच होती थींं। लेकिन मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने सर्वाधिक 5336 जांच कराईं। इनमें 1800 से ज्यादा आरटी-पीसीआर जांच हुईं। जिनकी रिपोर्ट दो से तीन बाद मिलेगी।

इन मुहल्लों में भी मिले संक्रमित

ग्रीन पार्क, डिफेंस कालोनी, कालीबाड़ी, बड़ा बाजार, साउथ सिटी कालोनी, आवास विकास, साधना कालोनी, महानगर,, छोटी बमनपुरी, शाहदाना, शास्त्रीनगर, इज्जतनगर, राजेंद्रनगर, गांधीनगर, कर्मचारीनगर, बसंत बिहार, सिविल लाइंस, जवाहरनगरजनकपुरी, नवादा शेखान, डीडीपुरम, त्रिलोकविहार, राजीव इंक्लेव, पटेल विहार, ब्रजवासी कालोनी, गंगवार इंक्लेव, प्रभातनगर, संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही खुशबू इंक्लेव, साकेत कालोनी, वीरसावरकरनगर, गंगापुरम, खंडेलवालनगर, माधोबाड़ी, कटराचांद खां, चौधरी मोहल्ला, आलमगिरीगंज, कालीबाड़ी, पवन विहार, माडल टाउन में पाजिटिव मरीज मिले हैं।

chat bot
आपका साथी