जानिये क्या वजह है कि बरेली में सबसे ज्यादा युवा कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ रहे

पिछले साल मार्च महीने की शुरूआत में कोरोना संक्रमण का दौर जिले में शुरू हुआ। विशेषज्ञों का मानना था कि कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता होने की वजह से वायरस की चपेट में सबसे ज्यादा बच्चे और बुजुर्ग आएंगे। करीब एक साल बाद आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां करते हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 03:12 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 03:12 PM (IST)
जानिये क्या वजह है कि बरेली में सबसे ज्यादा युवा कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ रहे
45 फीसद है जिले में संक्रमित होने वाले युवओं का आंकड़ा

बरेली, (दीपेंद्र प्रताप सिंह)। पिछले साल मार्च महीने की शुरूआत में कोरोना संक्रमण का दौर जिले में शुरू हुआ। विशेषज्ञों का मानना था कि कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता होने की वजह से वायरस की चपेट में सबसे ज्यादा बच्चे और बुजुर्ग आएंगे। लेकिन करीब एक साल बाद आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां करते हैं। ज्यादा रोग प्रतिरोधक क्षमता होने के बावजूद कोविड-19 ने सबसे ज्यादा युवाओं का शिकार किया है।

जिले में शनिवार दोपहर तक कुल 18,599 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से 8,355 युवा यानी 21 से 40 वर्ष की उम्र के लोग हैं। यानी करीब 45 फीसद। जानकार इसकी एक वजह युवाओं में अति आत्मविश्वास बताते हैं। यही बेपरवाही का रूप अख्तियार कर लेती है।जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ.रंजन गौतम ने बताया कि कामकाजी वर्ग ही सबसे ज्यादा संक्रमित है। हालांकि 20 से 40 साल के उम्र वर्ग में संक्रमितों की संख्या इतनी ज्यादा होने की वजह बेपरवाही भी है। हमें कोविड-19 से बचने के लिए पूरे एहतियातों का पालन करना होगा।

बच्चे और बुजुर्ग 15 फीसद में सिमटे

अब बात उन लोगों की करें, जिन्हें कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा बताया जा रहा था। यानी, बच्चे और बुजुर्ग। दोनों के आंकड़े मिलाकर करीब 15 फीसद हैं। जिले में अभी तक दस साल तक के 574 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं। यानी, करीब तीन फीसद। वहीं, 60 साल से ज्यादा उम्र के कुल 2,235 बुजुर्ग (12.01 फीसद) संक्रमित हुए हैं।

समझदार वर्ग भी करीब 31 फीसद बना शिकार

समाज में 41 से 60 साल की उम्र को समझदार वर्ग कहा जाता है। लेकिन कोरोना संक्रमण से बचने में समाज का यह हिस्सा जिले में समझदारी नहीं दिखा सका। साल भर में 5,757 लोग (30.95 फीसद) 41 से 60 साल की उम्र के संक्रमित थे। यानी, करीब एक तिहाई।दस साल से कम उम्र के जहां महज तीन फीसद बच्चे संक्रमित हुए। वहीं, किशोरवय उम्र भी संक्रमण से दूर ही रही है। 11 से 20 साल के बच्चों में संक्रमण का डेटा देखें तो अभी तक महज 1,678 ही कोरोना की चपेट में आए हैं।

किस उम्र वर्ग के कितने संक्रमित

उम्र वर्ग         संख्या

0 से 10 - 574 (3.08 फीसद)

11 से 20 - 1,678 (9.02 फीसद)

21 से 40 - 8,355 (44.92 फीसद)

41 से 60 - 5,757 (30.95 फीसद)

60 प्लस - 2,235 (12.01 फीसद)

chat bot
आपका साथी