Bareilly Coronavirus News : बरेली में पांच गुना बढ़ गई कोरोना संक्रमण की दर एक्टिव केस चार हजार से ज्यादा

Bareilly Coronavirus News जिले में पहला कोरोना संक्रमित पिछले साल मार्च में मिला था। इसके बाद अप्रैल महीने में महज छह एक्टिव केस थे। इसके बाद मार्च महीने के अंत तक कोरोना संक्रमण जिले में शून्य तक पहुंच गया।लेकिन अप्रैल में संक्रमण दर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 05:05 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 05:05 PM (IST)
Bareilly Coronavirus News : बरेली में पांच गुना बढ़ गई कोरोना संक्रमण की दर एक्टिव केस चार हजार से ज्यादा
पिछले माह जहां संक्रमण दर 0.76 थी, इस महीने 4.1 तक पहुंची दर।

बरेली, जेएनएन। Bareilly Coronavirus News : जिले में पहला कोरोना संक्रमित पिछले साल मार्च में मिला था। इसके बाद अप्रैल महीने में महज छह एक्टिव केस थे। इसके बाद मार्च महीने के अंत तक कोरोना संक्रमण जिले में शून्य तक पहुंच गया। लेकिन अप्रैल महीने में कोरोना की संक्रमण दर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले माह जहां संक्रमण दर .76 थी, वह इस माह की शुरुआत में संक्रमण दर चार फीसद पार कर चुकी है।पिछले वर्ष मार्च से वर्ष 2021 अप्रैल माह तक की बात करें तो संक्रमण दर में .3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। महकमे के मुताबिक पिछले एक साल में 2.8 फीसदी ही संक्रमण दर थी। वहीं इस वर्ष अप्रैल माह से कोरोना केसेस में बढ़ोतरी हुई और इस समय संक्रमण दर 4.1 फीसद तक पहुंच चुकी है।

चार हजार पार हो चुकी संक्रमण दर

जिले में एक अप्रैल को कुल 315 एक्टिव कोरोना संक्रमित थे। इसके बाद से महज 19 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या चार हजार पार हो चुकी है। यानी, 3900 से ज्यादा संक्रमित इस दौरान मिले। इस हिसाब से रोज 200 संक्रमितों का औसत बनता है। इसमें भी पिछले एक हफ्ते का आंकड़ा देखें तो कोरोना संक्रमितों की संख्या 400 से कम नहीं रही है।

मृत्यु दर भी बढ़ने लगी

स्वास्थ्य महकमे के आंकड़ों के मुताबिक पिछले वर्ष मार्च से वर्ष 2021 अप्रैल तक मृत्यु दर 1.1 रिकार्ड की गई थी। वहीं, पिछले माह यानि केवल मार्च में मृत्यु दर 0.01 फीसद ही थी। लेकिन इस महीने हुई मौतों से साफ है कि मृत्यु दर फिर से बढ़ रही है।

chat bot
आपका साथी