बरेली में फूटा कोरोना बम, पहली बार जिले में मिले एक हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित, पढ़ें अप्रैल में दिन प्रतिदिन किस प्रकार बढ़ा संक्रमण

Bareilly Coronavirus New कोरोना संक्रमण अब खतरे की ओर तेजी से कदम बढ़ाने लगा है। गुरुवार को पहली बार जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार हो गई। बुधवार रात दस बजे के बाद से 24 घंटे में 1010 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:28 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:28 AM (IST)
बरेली में फूटा कोरोना बम, पहली बार जिले में मिले एक हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित, पढ़ें अप्रैल में दिन प्रतिदिन किस प्रकार बढ़ा संक्रमण
बुधवार रात दस बजे के बाद गुरुवार रात दस बजे तक जिले में मिले 1010 संक्रमित।

बरेली, जेएनएन। Bareilly Coronavirus New : कोरोना संक्रमण अब खतरे की ओर तेजी से कदम बढ़ाने लगा है। गुरुवार को पहली बार जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार हो गई। बुधवार रात दस बजे के बाद 24 घंटे के भीतर जिले में 1010 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। तेजी से बढ़ती संक्रमितों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग चिंता में है। इसके चलते प्रतिदिन बैठक कर इसे रोकने के लिए रणनीति बनाई जा रही है।

आइडीएसपी प्रभारी डा. मीसम अब्बास की ओर से जारी सूची के अनुसार गुरुवार को जिले के अलग अलग स्थानों पर सैंपलिंग कराई गई। इसमें शिवनगर, अशोक विहार, कर्मचारीनगर, सुर्खा बानखाना, बिहारीपुर, प्रेमनगर, साई रेजिडेंसी, नार्थ सिटी कालोनी, वैष्णोपुरम कालोनी, संतनगर, गांधीनगर, सहसवानी टोला, अंबिका आवास, राजेंद्रनगर, गुलमोहर पार्क, सनराइज इंक्लेव, राजीव रेजिडेंसी, डीडीपुरम, वाटिका सनसिटी, एलआईसी कालोनी, मुंशीनगर, ग्रेटर ग्रीन पार्क कालोनी, नेकपुर, शिवगार्डन, दुर्गानगर, आशीष रायल पार्क, रबड़ीटोला, इंद्रानगर, गांधीपुरम समेत अन्य जगह संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा पवन विहार, इंद्रप्रस्थ कालोनी, कुदैशिया, आईवीआरआई कैंपस, सिविल लाइंस, कुंवरपुर, एकतानगर, रोहलीटोला, डिफेंस कालोनी, मयूर विहार, लक्ष्मीपुरम, देव विहार स्टेट, अखिलेशनगर, कानून गोयान में भी कई लोग संक्रमित मिले हैं।

कोरोना संक्रमण की रफ्तार

21 अप्रैल - 636

20 अप्रैल - 814

19 अप्रैल - 903

18 अप्रैल - 418

17 अप्रैल - 868

16 अप्रैल - 560

15 अप्रैल - 403

14 अप्रैैल - 380

13 अप्रैल - 401

12 अप्रैल - 179

11 अप्रैल - 185

10 अप्रैल - 213

9 अप्रैल - 131

8 अप्रैल - 112

7 अप्रैल - 123

6 अप्रैल - 77

5 अप्रैल - 78

4 अप्रैल - 60

3 अप्रैल - 69

2 अप्रैल - 73

1 अप्रैल - 28

chat bot
आपका साथी