केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और उनकी पत्नी सौभाग्य गंगवार कोरोना संक्रमित, मीरगंज विधायक भी हुए कोरोना पाजिटिव

Bareilly Coronavirus Infection News केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। केंद्रीय मंत्री ने फेसबुक और ट्वीटर पर पोस्ट करके खुद इसकी जानकारी दी है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 12:39 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 08:12 AM (IST)
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और उनकी पत्नी सौभाग्य गंगवार कोरोना संक्रमित, मीरगंज विधायक भी हुए कोरोना पाजिटिव
पोस्ट किए संदेश में उन्होंने लिखा है कि मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

बरेली, जेएनएन।Bareilly Coronavirus Infection News : केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार, उनकी पत्नी सौभाग्य गंगवार की कोरोना जांच रिपोर्ट मंगलवार को पाजिटिव आई। संतोष गंगवार ने चार मार्च को वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी, दूसरी अभी नहीं लगवा सके थे।मंगलवार को उनकी पत्नी बरेली से दिल्ली स्थिति आवास पहुंची थीं। वहां दोनों लोगों की जांच हुई, जिसमें वे संक्रमित पाए गए। लक्षण न होने के कारण दोनों लोग होम आइसोलेट हैं।

दोपहर को संतोष गंगवार ने अपने संक्रमित पाए जाने की जानकारी ट्वीट के जरिये भी दी। इसके अलावा एक प्रशासनिक अधिकारी समेत कुछ और लोग भी संक्रमित मिले हैं। वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसके गर्ग का कहना है कि तय समय पर दोनों डोज लेने के साथ एहतियात भी बरतनी जरूरी है। कोरोना वैक्सीन रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में पूरी तरह कारगर है। इसके अलावा एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में भी तीन प्रोफेसर और कुछ कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं।

मीरगंज विधायक भी कोरोना पाजिटिव

मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 59 लोगों की जांचें की गईं, जिसमें मीरगंज विधायक डा. डीसी वर्मा समेत तीन की रिपोर्ट पाजिटिव आई। इसकी पुष्टि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. संचित शर्मा की है। 18 मार्च को सीएचसी पर विधायक ने मां व पत्नी सहित टीका लगवाया था।

chat bot
आपका साथी