Bareilly Coronavirus Infection News : बरेली में कोरोना संक्रमण से सात की मौत, अब तक कुल 17 लोगों की जान ले चुकी है कोरोना की दूसरी लहर

Bareilly Coronavirus Infection News कोरोना संक्रमण ने जिले के सात लोगों की जान ले ली। इनमें सपा नेता ब्रह्मस्वरूप के पिता एक प्रोफेसर एक डॉक्टर के पुत्र शामिल हैं। पांच लोगों ने जिले में ही दम तोड़ा। वहीं दो लोगों की दिल्ली और नोएडा में उपचार दौरान मौत हुई।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 07:40 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 07:40 AM (IST)
Bareilly Coronavirus Infection News : बरेली में कोरोना संक्रमण से सात की मौत, अब तक कुल 17 लोगों की जान ले चुकी है कोरोना की दूसरी लहर
नाइट कर्फ्यू लागू होने के बाद भी बिपिन हॉस्पिटल चौराहे पर दुकानें खुली हैं, ऐसे कैसे दूर होगा कोरोना संक्रमण।

बरेली, जेएनएन। Bareilly Coronavirus Infection News :  कोरोना संक्रमण ने जिले के सात लोगों की जान ले ली। इनमें सपा नेता ब्रह्मस्वरूप के पिता, एक प्रोफेसर, एक डॉक्टर के पुत्र शामिल हैं। पांच लोगों ने जिले में ही दम तोड़ा। वहीं, दो लोगों की दिल्ली और नोएडा में उपचार दौरान मौत हुई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के पास जिले में शुक्रवार को तीन मौतों का ही डेटा मौजूद है।

बड़ी बमनपुरीके जिस घर में कुछ दिन पहले तक शादी की तैयारी चल रही थी। वहां अब मातम छाया हुआ है। बरेली कालेज के वाणिज्य विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. भारतेंदु शर्मा की बेटी की शादी मई महीने में होनी थी। जोर-शोर से शादी की तैयारी चल रही थी। लेकिन कुछ दिन पहले जिंदगी ने ऐसी करवट ली, कि सारी खुशियां सिसकियों में बदल गईं। चार दिन पहले भारतेंदु शर्मा और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित मिलीं। एसआरएमएस में दोनों का इलाज चल रहा था। तीन दिन पहले प्रोफेसर की पत्नी की मौत हुई। वहीं, शुक्रवार को प्रोफेसर भारतेंदु का साया भी बेटी के सिर से उठ गया।

रुहेलखंड मेडिकल कालेज में भर्ती कराने के कुछ देर बाद मौत

सपा नेता ब्रह्मस्वरूप सागर के पिता बीडी सागर 80 बरस के थे। उनकी रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हुई। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव आई थी। बाद में तबीयत बिगड़ने पर आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया था। इसमें शुक्रवार को ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।नीलकंठ कॉलोनी निवासी 71वर्षीय वृद्धा की दो दिन पहले हालत बिगड़ी थी। राजश्री मेडिकल कॉलेज में जांच के दौरान वृद्धा कोरोना संक्रमित मिलीं। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे इलाज के दौरान वृद्धा की मौत हो गई। बताते हैं कि महिला का 22 वर्षीय बेटा भी संक्रमित है। वहीं, फरीदपुर के मोहल्ला फरकपुर की एक 65 वर्षीय महिला की कोरोना से एसआरएमएस में मौत हो गई।

तबीयत बिगड़ने के बाद एआरओ ने दम तोड़ा

मीरगंज के गहबरा में एआरओ कमालुद्दीन अंसारी की शुक्रवार को कोविड से मौत हो गई। उनकी दो दिन पहले तबीयत खराब थी। गुरुवार को वह ड्यूटी पर नहीं आए थे। उनका 300 बेड कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा था। रोजगार सेवक शिवकुमार की कल एसआरएमएस में कोविड से मौत हो चुकी है। संयुक्त निदेशक ने बताया कि सात और संक्रमित हैं।

जिले से बाहर इन संक्रमितों की मौत

पवन विहार कॉलोनी निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ.डीएन सिंह के बेटे अनंत की कोरोना से ही नोएडा के एक अस्पताल में मौत हो गई।वहीं, नोएडा के ही अस्पताल में भाई डॉ. जयंत सिंह की हालत भी गंभीर है। डॉ. डीएन सिंह पवन बिहार कल्याण समिति के अध्यक्ष भी हैं। वहीं, महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल की मां कमला देवी कोविड से संक्रमित थीं। दिल्ली के एक अस्पताल में गुरुवार देर रात उनकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी